दीपिका विश्व कप में चौथे व्यक्तिगत स्वर्ण की दौड़ में बरकरार

By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:47 IST2021-06-23T22:47:45+5:302021-06-23T22:47:45+5:30

Deepika continues to hunt for fourth individual gold in World Cup | दीपिका विश्व कप में चौथे व्यक्तिगत स्वर्ण की दौड़ में बरकरार

दीपिका विश्व कप में चौथे व्यक्तिगत स्वर्ण की दौड़ में बरकरार

पेरिस, 23 जून भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी बुधवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन के महिला रिकर्व व्यक्तिगत सेमीफाइनल में पहुंच गयी और वह अपने लगातार दूसरे स्वर्ण की दौड़ में बनी हुई हैं।

दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज ने 2012 लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता मेक्सिको की ऐदा रोमान को 6-0 से मात दी। दीपिका ने इस साल अप्रैल में ग्वाटेमाला सिटी में हुए विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता था।

अब दीपिका को एक अन्य मेक्सिको की तीरंदाज छठी वरीय अन्ना वाजक्वेज की चुनौती से पार पाना होगा।

अंकिता भगत भी दीपिका की तरह अंतिम 16 में पहुंची जबकि युवा कोमोलिका बारी स्पेन की इनेस डि वेलास्को से 4-6 से हार गयीं।

विश्व कप चरण एक के चैम्पियन अतनु दास सहित अन्य सभी भारतीय पहले ही बाहर हो गये।

इससे पहले अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम पुरुष और महिला वर्ग की कंपाउंड स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर के बाद क्रमश: 11वें और 15वें स्थान के साथ भारतीयों में शीर्ष पर रहे।

लगभग दो साल में पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल रहे भारत के कंपाउंड तीरंदाज लय में नहीं दिखे।

दो बार के विश्व चैंपियन वर्मा ने 706 अंक जुटाए। अमन सैनी 704 अंक के जुटाकर 21वें जबकि रजत चौहान 697 अंक के साथ 42वें स्थान पर रहे।

भारतीय पुरुष कंपाउंड तिकड़ी ने कुल 2107 अंक के साथ छठा स्थान हासिल किया और टीम स्पर्धा के पहले दौर में उनका सामना 11वें नंबर की टीम स्वीडन से होगा।

भारतीय महिला कंपाउंड टीम 2066 अंक के साथ छठे स्थान पर रही और पहले दौर में उसका सामना 11वें नंबर की टीम फ्रांस से होगा।

व्यक्तिगत वर्ग में ज्योति 695 अंक के साथ 15वें पर रहीं जबकि सांची ढल्ला (690 अंक) और अक्षिता (681 अंक) ने क्रमश: 22वां और 32वां स्थान हासिल किया।

मिश्रित जोड़ी स्पर्धा में वर्मा और ज्योति नौवें स्थान पर रहे और उन्हें पहले दौर में बाई मिली है। अंतिम 16 के मुकाबले में इस जोड़ी का सामना आठवें नंबर के रूप से होगा।

भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने पिछली बार नवंबर 2019 में बैंकॉक में एशियाई चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश की थी जहां वर्मा और ज्योति की जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

कंपाउंड टीम को गुआटेमाला में सत्र के पहले चरण के विश्व कप से बाहर होने को बाध्य होना पड़ा था जब उनके कोच का कोविड-19 नतीजा ‘गलत पॉजिटिव’ आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepika continues to hunt for fourth individual gold in World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे