दीपक कुमार स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मुकाबला विश्व चैम्पियन से

By भाषा | Published: February 26, 2021 11:28 AM2021-02-26T11:28:03+5:302021-02-26T11:28:03+5:30

Deepak Kumar Stranza Memorial Tournament Semi-Finals, Compete With World Champion | दीपक कुमार स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मुकाबला विश्व चैम्पियन से

दीपक कुमार स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मुकाबला विश्व चैम्पियन से

नयी दिल्ली, 26 फरवरी एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (52 किलो) ने आसान जीत के साथ बुल्गारिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव से होगा ।

दीपक ने बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5 . 0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया ।

वहीं एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जोइरोव ने अमेरिका के एंथोनी हेरेरा को 5 . 0 से हराया ।

पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई।

महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई ।

पुरूष वर्ग में मनजीत सिंह (प्लस 91 किलो) भी हारकर बाहर हो गए ।

दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम काइजेबे को क्वार्टर फाइनल में हराने वाली गूलिया को रोमानिया की लाकरामियाआरा पेरिजोच ने 5 . 0 से हराया । कचारी भी इसी अंतर से अमेरिका की नाओमी ग्राहम से हार गई। मनजीत को आर्मेनिया के गुरजेन होवहानिस्यान ने मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Kumar Stranza Memorial Tournament Semi-Finals, Compete With World Champion

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे