बेटी ने कहा, पेले को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, घर में करेंगे उपचार

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:51 IST2021-09-29T19:51:59+5:302021-09-29T19:51:59+5:30

Daughter said, Pele will be discharged from the hospital, will do treatment at home | बेटी ने कहा, पेले को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, घर में करेंगे उपचार

बेटी ने कहा, पेले को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, घर में करेंगे उपचार

साओ पाउलो, 29 सितंबर (एपी) ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी। उनकी बेटी केली नासिमेंटो ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अस्सी वर्षीय पेले की आंत से चार सितंबर को ट्यूमर निकाला गया था और इसके बाद उन्होंने कई दिन आपात चिकित्सा कक्ष में बिताये थे।

केली नासिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘अब वह पहले से बेहतर हैं तथा अस्पताल से छुट्टी ले रहे है। अब उनका घर में ही उपचार होगा।’’

उन्होंने कहा कि वह अमेरिका लौट जाएंगी जहां अभी वह रहती हैं।

पेले का इलाज साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में चल रहा जिसने यह पुष्टि नहीं की कि इस दिग्गज फुटबॉलर को जल्दी छुट्टी दे दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daughter said, Pele will be discharged from the hospital, will do treatment at home

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे