Coronavirus का खेलों पर कहर जारी, स्पेनिश, डच और मोनाको फॉर्मूला वन ग्रां प्री स्थगित

By भाषा | Published: March 20, 2020 08:52 AM2020-03-20T08:52:10+5:302020-03-20T08:52:10+5:30

Coronavirus: कोरोना वायरस का खेल जगत पर कहर जारी है और इस घातक वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए डच, स्पेनिश और मोनाको फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस को स्थगित कर दिया है

Coronavirus: Dutch, Spanish and Monaco Grands Prix postponed | Coronavirus का खेलों पर कहर जारी, स्पेनिश, डच और मोनाको फॉर्मूला वन ग्रां प्री स्थगित

कोरोना की वजह से डच, स्पेनिश और मोनाको ग्रां प्री हुईं स्थगित (Twitter)

Highlightsपिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री हुई थी रद्द, चाइनीज, बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री हुई थीं स्थगितकोरोना के खतरे की वजह से डच, स्पेनिश और मोनाको फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस को भी किया गया स्थगति

पेरिस: कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलने के कारण गुरुवार को डच, स्पेनिश और मोनाको फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस को स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों ने इसकी घोषणा की।

सत्र की शुरुआती रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री को भी पिछले हफ्ते रद्द कर दिया गया था जबकि चाइनीज, बहरीन और वियतनाम ग्रां प्री रेस को स्थगित किया गया था।

फॉर्मूला वन और एफआईए (अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ) के संयुक्त बयान के अनुसार, ‘‘दुनिया भर में कोविड-19 से पैदा हुए नाजुक हालात को देखते हुए एफआईए, फॉर्मूला वन और तीन अन्य प्रोमोटरों ने यात्रा करने वाले स्टाफ, चैंपियनशिप के प्रतिभागियों ओर प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये ये फैसले लिए।’’

जनवरी से चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है और इस घातक वायरस में दुनिया भर में 2 लाख से ज्यादा लो संक्रमित हैं और अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को इस वायरस के मृतकों की संख्या के मामले में इटली चीन से भी आगे निकल गया।

Web Title: Coronavirus: Dutch, Spanish and Monaco Grands Prix postponed

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे