राष्ट्रमंडल खेल 2022 की क्वींस बेटल रिले 12 से 15 जनवरी तक भारत में

By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:32 IST2021-09-29T14:32:58+5:302021-09-29T14:32:58+5:30

Commonwealth Games 2022 Queens Battle Relay in India from 12th to 15th January | राष्ट्रमंडल खेल 2022 की क्वींस बेटल रिले 12 से 15 जनवरी तक भारत में

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की क्वींस बेटल रिले 12 से 15 जनवरी तक भारत में

बर्मिंघम, 29 सितंबर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 की क्वींस बेटन रिले 72 देशों के अपने अंतरराष्ट्रीय सफर के दौरान 12 से 15 जनवरी के बीच भारत दौरे पर आयेगी ।

आयोजन समिति ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

रिले सात अक्टूबर को बकिंघम पैलेस से शुरू होगी जहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय राष्ट्रमंडल को अपना संदेश बेटन के जरिये देंगी ।

बेटन 269 दिन के सफर में हर देश में दो या चार दिन रहकर 140000 किलोमीटर का सफर करेगी । इस दौरान 7500 से अधिक लोग बेटन को थामेंगे ।

बेटन क्रिसमस पर सेशेल्स में होगी और नववर्ष पर मालदीव में जबकि ईस्टर पर जमैका में रहेगी । बर्मिंघम हवाई अड्डे से निकलकर बेटन का पहला गंतव्य साइप्रस होगा । इसके बाद माल्टा, पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश होते हुए यह 12 से 15 जनवरी के बीच भारत में रहेगी ।

न्यूजीलैंड में बेटन 12 से 15 मार्च के बीच और आस्ट्रेलिया में 17 के 20 मार्च के बीच रहेगी । कैरेबिया और अमेरिका में दो महीने तक घूमने के बाद बेटन 26 मई 2022 को कनाडा पहुंचेगी । बेटन का अंतरराष्ट्रीय सफर बर्मिंघम में उद्घाटन समारोह के साथ खत्म होगा ।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त 2022 के बीच होंगे जिसमें 72 देशों के 4500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commonwealth Games 2022 Queens Battle Relay in India from 12th to 15th January

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे