कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: खेल गांव में भारतीय परिसर के पास सीरिंज मिलने से हड़कंप, हो सकती है जांच

By विनीत कुमार | Updated: March 31, 2018 19:48 IST2018-03-31T19:41:17+5:302018-03-31T19:48:35+5:30

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सीरिंज उस जगह के बेहद पास मिली है जहां भारतीय खिलाड़ी रह रहे हैं।

commonwealth games 2018 syringes found in game village near indian athlete accommodation | कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: खेल गांव में भारतीय परिसर के पास सीरिंज मिलने से हड़कंप, हो सकती है जांच

राष्ट्रमंडल खेल- 2018

नई दिल्ली, 31 मार्च: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले एक भारतीय कैंप से एक विवाद सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रमंडल खेल गांव में भारतीय दल के परिसर के पास सीरिंज मिले हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द मामले की जांच शुरू हो सकती है। वहीं, एक भारतीय अधिकारी ने किसी गलत काम से इंकार किया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सीरिंज उस जगह के बेहद पास मिली है जहां भारतीय खिलाड़ी रह रहे हैं। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि ये सीरिंज कहां से आए और ये किसके हैं। इस बीच राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने बताया है कि खेलगांव के एक स्टाफ ने उन्हें सीरिंज मिलने की जानकारी दी और मामले की जांच की जाएगी। (और पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: शूटिंग में इन पांच चेहरों पर होगी भारतीय फैंस की नजर, गोल्ड पर लगेगा निशाना?)

दूसरी ओर भारतीय दल के साथ यहां आए भारतीय अधिकारी ने बताया है कि सीरिंज भारतीय खिलाड़ियों के कमरे से नहीं मिली है। भारतीय अधिकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में भारतीय खिलाड़ी रह रहे हैं, वहीं कई दूसरे देशों के खिलाड़ी भी रूके हुए हैं और परिसर भारतीय खिलाड़ियों का नहीं है। वहीं, ग्रेवेमबर्ग ने कहा, 'यदि लगता है कि इस मामले में जांच की जरूरत है तो सीजीएफ मेडिकल आयोग पूरी प्रक्रिया का पालन करेगा।' कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़िए

Web Title: commonwealth games 2018 syringes found in game village near indian athlete accommodation

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे