CWG 2018, Day 10: बॉक्सर विकास ने दिलाया भारत को 25वां गोल्ड, सतीश को सिल्वर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 14, 2018 18:08 IST2018-04-14T06:04:08+5:302018-04-14T18:08:02+5:30

Commonwealth Games 2018: दसवें दिन के खेल की लाइव अपडेट्स और ताजातरीन जानकारी

Commonwealth Games 2018, Day 10, Live Updates, Live blog, Gold coast CWG | CWG 2018, Day 10: बॉक्सर विकास ने दिलाया भारत को 25वां गोल्ड, सतीश को सिल्वर

Vikas Krishan

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन शनिवार को भारत ने 8 गोल्ड समेत अब तक 59 मेडल जीत लिए हैं। दिन का पहला गोल्ड स्टार बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने दिलाया। मैरी कॉम ने 45-48 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड जीता, जो उनका इन खेलों में पहला गोल्ड है। इसके बाद शूटिंग में संजीव राजपूत, बॉक्सिंग में गौरव सोलंकी और जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा, रेसलिंग में विनेश फोगाट और सुमित कुमार और टेबल टेनिस महिला सिंगल्स में मनिका बत्रा ने गोल्ड जीतते हुए भारत के गोल्ड की संख्या 25 तक पहुंचा दी है।

इनके अलावा बॉक्सर मनीष कौशिक, अमित पंघल ने सिल्वर मेडल जीता। भारत अब तक इन खेलों में 24 गोल्ड, 14सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज समेत कुल 55 मेडल जीत चुका है और पदक तालिका में तीसरे नंबर पर है। 

इन खेलों के नौवें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत कुल 11 मेडल अपने नाम किए थे। नौवें दिन भारत के लिए तेजस्विनी सावंत और अनीष भनवाला ने शूटिंग में और बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 70 गोल्ड समेत कुल 179 मेडल जीतकर पहले और इंगलैंड 37 गोल्ड समेत कुल 114 मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर है।

CWG 2018 के अब तक के परिणाम

मैरी कॉम ने गोल्ड से रचा इतिहास, गौरव सोलंकी को भी गोल्ड, अमित-मनीष को सिल्वर

विनेश फोगाट, सुमित मलिक ने जीता गोल्ड, साक्षी मलिक-सोमवीर ने जीता ब्रॉन्ज

नीरज चोपड़ा ने किया कमाल, जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले बने पहले भारतीय

संजीव राजपूत ने शूटिंग में जीता गोल्ड, अपने नाम किया तीसरा कॉमनवेल्थ मेडल

मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस महिला सिंगल्स में जीता गोल्ड मेडल

दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल ने स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स में जीता सिल्वर

बैडमिंटन महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी ने जीता ब्रॉन्ड मेडल

बैडमिंटन महिला सिंगल्स फाइनल में होगा साइना-सिंधु का सामना, गोल्ड-सिल्वर पक्का

बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स फाइनल में किदांबी श्रीकांत ली चोंग से भिड़ेंगे, मेडल पक्का

CWG 2018 के दसवें दिन का लाइव अपडेट्स

बैडमिंटन (मिक्स्ड डब्ल्स): भारत की अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रैंकिरेड्डी को मलेशिया के पेंग सून चान और लियू यिंग गो से ब्रॉन्ज मेडल मैच में 19-21, 19-21 से मिली हार। 

टेबल टेनिस (मेंस डब्ल्स): फाइनल में इंग्लैंड से हारी भारतीय जोड़ी, अचंता शरथ और साथियान को इंग्लैंड को पॉल ड्रिंकेल और लियान पिचफोर्ड ने 11-5, 10-12, 9-11, 11-6, 11-8 से हराया। भारत को सिल्वर मेडल।

बॉक्सिंग (पुरुष): +91किलोग्राम के फाइनल में सतीश कुमार इंग्लैंड के फ्रेजर क्लार्क से हारे, सिल्वर मेडल से करना होगा संतोष 

बैडमिंटन (पुरुष): ब्रॉन्ज मेडल सिंगल्स मुकाबले में एच एस प्रणॉय इंग्लैंड के राजीव औसेफ से हारे। राजीव ने 17-21, 25-23, 21-9 से हराया।

बॉक्सिंग (पुरुष):  विकास कृष्ण ने भारत को दिलाया 25वां गोल्ड, 75किलोग्राम वर्ग का फाइनल जीता।

टेबल टेनिस: हरमीत देसाई/सानिल शंकर शेट्टी ने पुरुष डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

हॉकी: ब्रॉन्ज मेडल मैच में इंग्लैंड ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 2-1 से हराया। पिछली बार ग्लासगो में भारतीय टीम ने सिल्वर जीता था। इस बार कोई मेडल नहीं। इससे पहले विमेंस हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से हारी दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी, मिला सिल्वर मेडल।

टेबल टेनिस (महिला): मनिका बत्रा ने महिला एकल के फाइनल में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराया। गोल्ड पर कब्जा। मनिका ने 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से जीता मैच। भारत का इन खेलों में यह 24वां गेल्ड मेडल है। मनिका इसके साथ ही कॉमनवेल्थ में टेबल टेनिस सिंगल्स गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।


स्क्वैश (मिक्स्ड डबल्स): फाइनल में गोल्ड के मुकाबले में भारत की दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की डोना/कैमरन पिल्ले के खिलाफ खेल रही है।

हॉकी (पुरुष): ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है भारतीय हॉकी टीम, महिला टीम को इंग्लैंड ने 6-0 से हराते हुए जीता ब्रॉन्ज।

टेबल टेनिस (महिला सिंगल्स): गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा सिंगापुर की मेंग्यु के खिलाफ खेल रही हैं, पहले सेट में 10-7 से आगे हैं मनिका। 

अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर जीता महिला बैडमिंटन डबल्स का ब्रॉन्ज मेडल।

जैवलिन थ्रो में कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा  को खेल मंत्री की बधाई!


रेसलिंग: सोमवीर ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किलोग्राम में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला 52वां मेडल।


रेसलिंग: विनेश फोगाट ने महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम रेसलिंग में जीता गोल्ड मेडल, दिलाया भारत को 23वां गोल्ड। इसके साथ ही विनेश फोगाट रेसलिंग में दो कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड जीता था।


रेसलिंग: सुमित मलिक ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 125 किलोग्राम में जीता गोल्ड मेडल, ये भारत का 22वां गोल्ड और कुल 50वां मेडल है। फाइनल में सुमित को नाइजीरिया के सिनेविये बोल्टिक के खिलाफ वॉकओवर मिला। 


रेसलिंग: साक्षी मलिक ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ये भारत का इन खेलों में 49वां मेडल है।


एथलेटिक्स (महिला): 4x400मीटर रिले रेस के फाइनल में भारत रहा सातवें स्थान पर।

एथलेटिक्स (पुरुष): 1500 मीटर के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे जिनसन जॉनसन, 3:37.86 के समय के साथ बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड।

बैडमिंटन (मिक्स्ड डबल्स): भारत की सात्विक रानिकरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारी। 

CWG 2018: नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर दूरी तक जैवलिन फेंककर कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलिन में दिलाया भारत को पहला गोल्ड।


जैवलिन थ्रो: नीरज चोपड़ा ने नए रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल। ये भारत का इन खेलों में 21वां गोल्ड मेडल है।

बैडमिंटन: पुरुष सिंगल्स फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ेंगे किदांबी श्रीकांत, सेमीफाइनल में भारत के प्रणॉय वेई से हारे।

बैडमिंटन: महिला सिंगल्स के फाइनल में आमने सामने होंगी पीवी सिधु और साइना नेहवाल, भारत का गोल्ड और सिल्वर मेडल पक्का।

बॉक्सिंग (पुरुष): बॉक्सर मनीष कौशिक ने 60 किलोग्राम कैटिगरी में जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हैरी गरसिडे से हारे।


बैडमिंटन (पुरुष): दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत इंग्लैंड के राजीव अउसेफ को 21-10, 21-17 से हराकर पहुंचे फाइनल में, एक और सिल्वर हुआ पक्का।

बॉक्सिंग (पुरुष): गौरव सोलंकी ने पुरुषों के 52 किलोग्राम कैटिगरी में जीता गोल्ड, भारत को मिला 20वां गोल्ड।


शूटिंग: संजीव राजपूत ने पुरुषो के 50मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में जीता गोल्ड मेडल, भारत को मिला 19वां गोल्ड।



 

स्क्वैश (महिला डबल्स): भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने इंग्लैंड की लौरा मासारो/साराह जेन पेरी को 11-10, 11-5 से हराकर बनाई फाइनल में जगह।

बॉक्सिंग (पुरुष): भारत के अमित पंघल फाइनल में हारे, जीता सिल्वर मेडल। अमित पंघल 46-49 किलोग्राम फाइनल में इंग्लैंड के गलासा यफाई से हारे।


बैडमिंटन (महिला डबल्स): भारत की अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी की जोड़ी सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ 21-17, 15-21, 4-21 से हारी।

टेबल टेनिस (महिला सिंगल्स): भारत की मनिका बत्रा ने सिंगापुर की तियानवेई फेंक को 4-3 से हराकर बनाई फाइनल में जगह, भारत का एक और सिल्वर मेडल पक्का।

मैरी कॉम ने जीता अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल, महिला बॉक्सिंग के 48 किलोग्राम कैटिगरी में इवेन स्टीवंस को 5-0 से रौंदा। ये भारत का इन खेलों में 18वां गोल्ड मेडल और कुल 43वां मेडल है। ये महिला बॉक्सिंग में कॉमनवेल्थ इतिहास में भारत का पहला गोल्ड मेडल है, ये मैरी कॉम का पहला कॉमनवेल्थ गेम्स भी है।


हॉकी (महिला): ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय महिला हॉकी टीम ोक 6-0 से रौंदा।


हॉकी (महिला): ब्रॉन्ज मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लगाई गोलों की झड़ी, बनाई 6-0 की बढ़त, भारत की हार यहां से तय हो गई है।


रेसलिंग (महिला): साक्षी मलिक लगातार दूसरा मैच हारीं, महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम मैच में नाइजीरिया की अमीनात अडेनियाई ने हराया।

हॉकी (महिला): इंग्लैंड ने तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में 43वें और 49वें मिनट में गोल दागते हुए भारत पर बनाई 3-0 की बढ़त, ब्रॉन्ज मेडल के लिए चल रहा है मुकाबला।


बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): चिराग शेट्टी/सात्विक रानिकरेड्डी श्रीलंकाई जोड़ी को 21-18, 21-10 से हराकर फाइनल में पहुंचे, सिल्वर मेडल पक्का।

रेसलिंग (महिला): विनेश फोगाट ने फ्रीस्टाइल  50 किलोग्राम नॉरडिक सिस्टम में अपना पहला मैच जीता, उन्होंने नाइजीरिया की मिसेनी गिनेसिस को दी मात।

रेसलिंग (महिला): साक्षी मलिक फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम नॉरडिक सिस्टम मैच में कनाडा की फजारी से अपना दूसरा मैच हारीं।

टेबल टेनिस (मिक्स्ड डबल्स): भारत की दो टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में हारीं, पहले सेमीफाइनल में अचंता शरत कमल/मौमा दास की जोड़ी सिंगापुर की गाओ निंग/यू मेंगयू से 8-11, 11-9, 11-9, 7-11, 7-11 से हारी। दूसरे सेमीफाइनल में भारत के साथियान गणेसेकरन/मनिका बत्रा की जोड़ी इंग्लैंड की पिचफोर्ड लियाम/टिन-टिन हो से 8-11, 10-12, 11-5, 11-8, 13-15 से हारी। इस हार के बावजूद भारत का ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है। रविवार को ये दोनों भारतीय जोड़ियां ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भिड़ेंगी।

हॉकी (महिला): हाफ टाइम तक इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 1-0 की बढ़त, 27वें मिनट में हॉली पियरने वेब ने पेनल्टी कॉर्नर से दागा गोल।  

टेबल टेनिस (मिक्स्ड डबल्स): दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। पहले सेमीफाइनल में भारत और सिंगापुर की टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं।

बैडमिंटन के सात इवेंट के सेमीफाइनल में खेलेगा भारत, जिनमें पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदाबीं श्रीकांत और एचएस प्रणॉय के सिंगल्स मुकाबलेे और महिला डबल्स, पुरुष डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले हैं।




रेसलिंग (महिला): साक्षी मलिक ने फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम कैटिगरी में अपने पहले मैच में कैमरून की बर्थे एमिलेने एंगोले को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराते हुए हासिल की जीत।


हॉकी (महिला): ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में पहले क्वॉर्टर के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें 0-0 से बराबरी पर हैं, दोनों ही टीमें अब तक कोई गोल नहीं दाग पाई हैं।

शूटिंग (पुरुष): 50मीटर रायफल 3 पोजिशंस में भारत के संजीव राजपूत और चैन सिंह हिस्सा ले रहे हैं। वहीं पुरुषों के ट्रैप क्वॉलिफिकेशन में केनन चेनाई और मानवजीत संधू हिस्सा ले रहे हैं।

भारतीय महिला हॉकी टीम का मैच ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में इंग्लैंड के साथ शुरू।


टेबल टेनिस (महिला): मिक्स्ड डबल्स के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना सिंगापुर से हो रहा है। दोनों टीमें बेस्ट ऑफ फाइव में 2-2 की बराबरी पर हैं।

हॉकी (महिला): ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत की महिला टीम का सामना इंग्लैंड से होने जा रहा है।

English summary :
India won three more gold on Saturday, on the tenth day of the 21st Commonwealth Games. The first gold won by star boxer Mary Kom. Mary Kom won gold in the 45-48 kg category, which is her first gold in this games. After this, Sanjeev Rajput in the shooting and Gaurav Solanki in Boxing won the gold for India, after which the Gold medal count has reached to 20 for India.


Web Title: Commonwealth Games 2018, Day 10, Live Updates, Live blog, Gold coast CWG

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे