सेन डिएगो, 29 जनवरी भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने फारमर्स इंश्योरेंस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में चार अंडर 68 का प्रभावी प्रदर्शन किया।
टोरी पाइन्स नॉर्थ कोर्स पर खेलते हुए लाहिड़ी संयुक्त 21वें स्थान पर चल रहे हैं। लाहिड़ी ने सात बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी भी कर गए।
लाहिड़ी के साथ शुरुआत करने वाले एलेक्स नोरेन और पूर्व मास्टर्स विजेता पैट्रिक रीड आठ अंडर 64 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
कट 36 होल के बाद तय होगा और इससे पहले सभी खिलाड़ी एक बार नॉर्थ कोर्स और एक बार साउथ कोर्स पर खेलेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।