कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में

By भाषा | Updated: July 1, 2021 11:59 IST2021-07-01T11:59:25+5:302021-07-01T11:59:25+5:30

Coco Gaw and Jennifer Brady on US Olympic Tennis Team | कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में

कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में

विंबलडन, एक जुलाई (एपी) सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन के हटने के बाद कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी तोक्यो ओलंपिक खेलों में अमेरिका की टेनिस टीम की अगुवाई करेंगी।

तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है उनमें महिला वर्ग के एकल में 17 वर्षीय कोको गॉ, आस्ट्रेलियाई ओपन की उप विजेता ब्राडी, जेसिका पेगुला और एलिसन रिस्के जबकि पुरुष वर्ग के एकल में टॉमी पॉल, फ्रांसिस टिफोउ, टेनिस सैंडग्रेन और मार्कोस गिरोन शामिल हैं।

विलियम्स बहने सेरेना और वीनस इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी। इन दोनों के नाम पर इस खेल महाकुंभ में नौ पदक दर्ज है। आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन ने भी ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है।

एटीपी रैंकिंग में अमेरिका के चोटी के चार पुरुष खिलाड़ियों रीली ओपेल्का, जॉन इसनर, टेलर फ्रिट्ज और सेबेस्टियन कोर्डा ने भी ओलंपिक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। अमेरिकी खिलाड़ियों में छठे नंबर पर काबिज सैम क्वेरी ने भी इन खेलों का हिस्सा नहीं बनने का निर्णय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coco Gaw and Jennifer Brady on US Olympic Tennis Team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे