लाइव न्यूज़ :

कोच ने महिला खिलाड़ी से 'कमरा' शेयर करने के लिए कहा, बोला- "पत्नी की तरह रहो, बेहद प्यार करता हूं", साई ने दिखाया बाहर का रास्ता, टीम को विदेश से बुलाया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 08, 2022 9:23 PM

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने महिला खिलाड़ी द्वारा साइकिलिंग कोच आरके शर्मा पर लगाये गये यौन शोषण के आरोप पर सख्ती दिखाते हुए उनके साथ अनुबंध को समाप्त कर दिया है और पूरी टीम को विदेश से इंडिया बुला लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देसाई ने यौन शोषण के आरोपी साइकिलिंग कोच आरके शर्मा को सेवा से किया बर्खास्त आरके शर्मा इस समय विदेशी दौरे पर हैं, जहां महिला खिलाड़ी ने उनके खिलाफ आरोप लगाया हैमहिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि शर्मा ने उसे "प्रशिक्षण के बाद" मालिश" की पेशकश की

दिल्ली: साइकिलिंग कोच आरके शर्मा पर लगे यौन शोषण के आरोप पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करते हुए उनके साथ हुए सभी करार को खत्म करने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक साइकिलिंग कोच आरके शर्मा ने स्लोवेनिया दौरे पर महिला खिलाड़ियों के साथ कथित अनुचित व्यवहार किया था, जिसके कारण साई ने उनके साथ अनुबंध को समाप्त कर दिया है।

प्रशिक्षण दौरे पर टीम को साथ में लेकर गये साइकिलिंग कोच आरके शर्मा के खिलाफ मिली शिकायत के बाद साई ने एक जांच समिति का गठन किया था, जिसने बुधवार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपते हुए साइकिलिंग कोच आरके शर्मा  पर लगे आरोपों को प्रथम दृष्टया सही ठहराया है।

मामले में शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी दौरे पर महिला खिलाड़ी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि कोच आर के शर्मा ने खुद उसे होटल बलनिया में कमरा शेयर करने के लिए कहा और इसके अलावा उन्होंने "प्रशिक्षण के बाद" उसे मालिश की पेशकश की।

इसके अलावा शर्मा ने कई अन्य आपत्तिजनक प्रस्ताव भी महिला खिलाड़ी को दिये। जिसके बारे में साई को भेजे अपने ई-मेल में काफी विस्तार से बताया है। जानकारी के मुताबिक कोच आरके शर्मा ने महिला खिलाड़ी के साथ कथित तौर पर यह दुर्व्यवहार तब किया जब भारतीय टीम मई महीने में स्लोवेनिया के दौरे पर गई थी।

महिला खिलाड़ी ने समाचार पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए कहा, "आर के शर्मा ने कहा कि मुझे उनकी पत्नी की तरह व्यवहार करना चाहिए क्योंकि वो मुझसे बेहद प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं उनकी पत्नी बनूं।"

इसके साथ ही महिला खिलाड़ी ने अपनी दर्द भरी व्यथा को बयां कहते हुए कहा कि कोच आके शर्मा ने कथित तौर पर उसके साथ "जबरदस्ती" करने की कोशिश की और उसे अपनी ओर खींचने का प्रयास किया।

इसके साथ ही महिला खिलाड़ी का आरोप है कि जब उसने आरके शर्मा के कथित घटिया व्यवहार का विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी कि वो उसे नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) से हटाकर उसके करियर को तबाह कर देंगे।

महिला खिलाड़ी ने कहा कि जब उसने विदेशी रद्द करके स्वदेश लौटने का फैसला किया तो कोच आरके शर्मा ने उसके परिवार को फोन करके कहा कि वो उसकी शादी करा दें क्योंकि खेल में उसका कोई भविष्य नहीं है।

जानकारी के मुताबिक 15 मई को विदेशी दौरे पर गये इस दल में पांच पुरुष और एक महिला सदस्य के साथ कुल 6 खिलाड़ी शामिल थे, जिन्हें स्लोवेनिया से 14 जून को स्वदेश लौटना है।

हालांकि, साई ने महिला खिलाड़ी की शिकायत पर पूरे भारतीय दल को फौरन स्वदेश बुलाने का फैसला किया। इस मामले में बात करते हुए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि साइ ने ऐसी घटनाओं को देखते हुए फैसला किया है कि विदेशी प्रशिक्षण यात्राओं को कम किया जाएगा। 

इसके अलावा ओंकार सिंह ने कहा, "साई के अधिकारी ने आज सुबह सीएफआई को फोन किया और कहा कि कोच आरके शर्मा समेत पूरी टीम को फौरन स्लोवेनिया से वापस बुला लिया जाए।"

दिल्ली: साइकिलिंग कोच आरके शर्मा पर लगे यौन शोषण के आरोप पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करते हुए उनके साथ हुए सभी करार को खत्म करने का फैसला किया है। 

जानकारी के मुताबिक साइकिलिंग कोच आरके शर्मा ने स्लोवेनिया दौरे पर महिला खिलाड़ियों के साथ कथित अनुचित व्यवहार किया था, जिसके कारण साई ने उनके साथ अनुबंध को समाप्त कर दिया है।

प्रशिक्षण दौरे पर टीम को साथ में लेकर गये साइकिलिंग कोच आरके शर्मा के खिलाफ मिली शिकायत के बाद साई ने एक जांच समिति का गठन किया था, जिसने बुधवार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपते हुए साइकिलिंग कोच आरके शर्मा  पर लगे आरोपों को प्रथम दृष्टया सही ठहराया है। 

मामले में शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी दौरे पर महिला खिलाड़ी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि कोच आर के शर्मा ने खुद उसे होटल बलनिया में कमरा शेयर करने के लिए कहा और इसके अलावा उन्होंने "प्रशिक्षण के बाद" उसे मालिश की पेशकश की। 

इसके अलावा शर्मा ने कई अन्य आपत्तिजनक प्रस्ताव भी महिला खिलाड़ी को दिये। जिसके बारे में साई को भेजे अपने ई-मेल में काफी विस्तार से बताया है। जानकारी के मुताबिक कोच आरके शर्मा ने महिला खिलाड़ी के साथ कथित तौर पर यह दुर्व्यवहार तब किया जब भारतीय टीम मई महीने में स्लोवेनिया के दौरे पर गई थी। 

महिला खिलाड़ी ने समाचार पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए कहा, "आर के शर्मा ने कहा कि मुझे उनकी पत्नी की तरह व्यवहार करना चाहिए क्योंकि वो मुझसे बेहद प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं उनकी पत्नी बनूं।"

इसके साथ ही महिला खिलाड़ी ने अपनी दर्द भरी व्यथा को बयां कहते हुए कहा कि कोच आके शर्मा ने कथित तौर पर उसके साथ "जबरदस्ती" करने की कोशिश की और उसे अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। 

इसके साथ ही महिला खिलाड़ी का आरोप है कि जब उसने आरके शर्मा के कथित घटिया व्यवहार का विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी कि वो उसे नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) से हटाकर उसके करियर को तबाह कर देंगे। 

महिला खिलाड़ी ने कहा कि जब उसने विदेशी रद्द करके स्वदेश लौटने का फैसला किया तो कोच आरके शर्मा ने उसके परिवार को फोन करके कहा कि वो उसकी शादी करा दें क्योंकि खेल में उसका कोई भविष्य नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक 15 मई को विदेशी दौरे पर गये इस दल में पांच पुरुष और एक महिला सदस्य के साथ कुल 6 खिलाड़ी शामिल थे, जिन्हें स्लोवेनिया से 14 जून को स्वदेश लौटना है।

हालांकि, साई ने महिला खिलाड़ी की शिकायत पर पूरे भारतीय दल को फौरन स्वदेश बुलाने का फैसला किया। इस मामले में बात करते हुए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि साइ ने ऐसी घटनाओं को देखते हुए फैसला किया है कि विदेशी प्रशिक्षण यात्राओं को कम किया जाएगा। 

इसके अलावा ओंकार सिंह ने कहा, "साई के अधिकारी ने आज सुबह सीएफआई को फोन किया और कहा कि कोच आरके शर्मा समेत पूरी टीम को फौरन स्लोवेनिया से वापस बुला लिया जाए।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Sports Authority of IndiaSportsSports Department
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेCricket Fight Video: खेल का मैदान बना जंग का अखाड़ा, बैट्समैन ने बॉलर को पटक-पटक कर पीटा; वीडियो वायरल

क्रिकेटIPL 2025 Mega Auction: कब और कहां होगा मेगा ऑक्शन? जानें सही तारीख और समय

भारतIndia at Paralympics 2024 Schedule Today: आज पैरालिंपिक में एक्शन के मोड में होंगे भारतीय एथलीट, यहां देखें मैच की पूरी सूची और समय

अन्य खेल"नौकरी अच्छी है, लेकिन...": ओलंपिक कांस्य विजेता सरबजोत सिंह ने ठुकराया हरियाणा सरकार का यह प्रस्ताव, जानें क्यों?

भारतकेन्द्र सरकार के द्वारा खेलों के विकास के लिए राज्यों को दी गई राशि पर तेजस्वी यादव का तंज

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलParalympic Games 2024: कौन हैं अवनि लेखरा? मिलिए भारत की डबल गोल्ड मेडल विजेता पैरा शूटर से

अन्य खेलParis Paralympics 2024: अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

अन्य खेल'मैं भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं': रन मशीन के बड़े फैन हैं लक्ष्य सेन

अन्य खेलParis Paralympics 2024 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें पेरिस पैरालंपिक, जानिए यहां

अन्य खेलIndia at the Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स आज से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल और इवेंट्स