केन्द्र सरकार के द्वारा खेलों के विकास के लिए राज्यों को दी गई राशि पर तेजस्वी यादव का तंज

By एस पी सिन्हा | Published: August 11, 2024 03:00 PM2024-08-11T15:00:42+5:302024-08-11T15:00:49+5:30

तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में बताया है कि छह करोड़ की आबादी गुजरात को खेलो इंडिया के तहत खेलों के बुनियादी विकास के लिए 606.4 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि 13 करोड़ से अधिक आबादी वाले बिहार को मात्र 20 करोड़ मिला।

Tejashwi Yadav takes a jibe at the amount given by the Central Government to the states for the development of sports | केन्द्र सरकार के द्वारा खेलों के विकास के लिए राज्यों को दी गई राशि पर तेजस्वी यादव का तंज

केन्द्र सरकार के द्वारा खेलों के विकास के लिए राज्यों को दी गई राशि पर तेजस्वी यादव का तंज

पटना: केन्द्र सरकार के द्वारा खेलों के विकास के लिए बिहार को दी गई मदद पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार की सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने रविवार को अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट डाल कर कहा कि 17 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस संदर्भ में मोदी सरकार के सामने मुंह नहीं खोल पाए और न ही खोल पाएंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार की हकमारी की हो तो राजद के नेता किसी से डरते नहीं वे आवाज उठाएंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि छह करोड़ की आबादी गुजरात को खेलो इंडिया के तहत खेलों के बुनियादी विकास के लिए 606.4 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि 13 करोड़ से अधिक आबादी वाले बिहार को मात्र 20 करोड़ मिला। सबसे ज्यादा पदक लाने वाले हरियाणा को 66.59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 

वीडियो पोस्ट में तेजस्वी ने कहा आखिर क्यों केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ गुजरात को प्रमोट करती है? देश के बाहर से जब भी कोई बड़ा नेता अपने देश आता है तो नरेन्द्र मोदी उसे गुजरात ले जाना नहीं भूलते हैं। अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति, जापान के प्रधानमंत्री समेत कई राष्ट्राध्यक्षों को वे गुजरात ले जाना नहीं भूले। लेकिन 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद से बिहार और झारखंड जैसे राज्यों की उपेक्षा की गई। केंद्र की मोदी सरकार में अकेले गुजरात से छह मंत्री हैं। जबकि 13 करोड़ की आबादी वाले बिहार से महज आठ मंत्री।

Web Title: Tejashwi Yadav takes a jibe at the amount given by the Central Government to the states for the development of sports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे