India at Paralympics 2024 Schedule Today: आज पैरालिंपिक में एक्शन के मोड में होंगे भारतीय एथलीट, यहां देखें मैच की पूरी सूची और समय

By अंजली चौहान | Published: September 6, 2024 06:58 AM2024-09-06T06:58:14+5:302024-09-06T07:01:18+5:30

India at Paralympics 2024 Schedule Today: 6 सितंबर को भारतीय एथलीट पैरा कैनो, पैरा एथलेटिक्स और पैरा पावरलिफ्टिंग में होंगे.

India at Paralympics 2024 Schedule Today 6 September live see the complete list and timing of matches here | India at Paralympics 2024 Schedule Today: आज पैरालिंपिक में एक्शन के मोड में होंगे भारतीय एथलीट, यहां देखें मैच की पूरी सूची और समय

India at Paralympics 2024 Schedule Today: आज पैरालिंपिक में एक्शन के मोड में होंगे भारतीय एथलीट, यहां देखें मैच की पूरी सूची और समय

India at Paralympics 2024 Schedule Today: पेरिस में खेले जा रहे पैरालिंपिक भारत के लिए शानदार है। जहां सात दिनों के मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बाखूबी प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किया। वहीं, 6 सितंबर को पैरालिंपिक में भारतीय एथलीड फिर एक्शन के मोड में होंगे। आज भी भारत की झोली में मेडल गिर सकता है जिसके लिए सभी उत्सुक है।

गौरतलब है कि 8वें दिन के अंत में पेरिस पैरालिंपिक 2024 में 25 पदकों के साथ ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक खेलों में सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका हासिल कर ली है। अब वे अपने लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित करना चाहेंगे।

पेरिस पैरालिंपिक के 9वें दिन का शेड्यूल

पेरिस पैरालिंपिक 2024 के 9वें दिन, दीपेश कुमार पुरुषों की भाला फेंक F56 स्पर्धा में भाग लेंगे। वहीं, महिला वर्ग में भावना चौधरी पदक जीतने का लक्ष्य रखेंगी।

अन्य पैरा-एथलेटिक्स पदक स्पर्धाओं में हाई जंप और शॉटपुट स्पर्धाएँ शामिल हैं, जहाँ प्रवीण कुमार और सोमन राणा क्रमशः पोडियम फिनिश के लिए प्रयास करेंगे। सिमरन शर्मा भी 6 सितंबर को एक्शन में होंगी।

मैच टाइमिंग 

13:30 से आगे: पैरा कैनो- पुरुष कयाक सिंगल 200 मीटर - KL1 हीट्स- यश कुमार

13:38 से आगे - पैरा एथलेटिक्स - महिला 200 मीटर T12 राउंड 1-सिमरन

13:50 से आगे - पैरा कैनो - महिला वा’आ सिंगल 200 मीटर - VL2 हीट्स - प्राची यादव 

14:07- पैरा एथलेटिक्स - पुरुष जेवलिन थ्रो F54 फाइनल - दीपेश कुमार

14:50 - पैरा एथलेटिक्स - पुरुष 400 मीटर T47 राउंड 1 - दिलीप महादु गावित

14:55 - पैरा कैनो - महिला कयाक सिंगल 200 मीटर - KL1 हीट्स - पूजा ओझा

15:21- पैरा एथलेटिक्स - पुरुष हाई जंप T64 फाइनल - प्रवीण कुमार

पैरा पावरलिफ्टिंग - महिलाओं का 67 किग्रा तक का फाइनल - कस्तूरी राजमणि

22:30 - पैरा एथलेटिक्स - महिलाओं का भाला फेंक F46 फाइनल - भावनाबेन अजाबाजी चौधरी

22:34 - पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों का शॉट पुट F57 फाइनल - सोमन राणा, होकाटो होटोझे सेमा

23:12 - पैरा एथलेटिक्स - महिलाओं का 200 मीटर T12 सेमीफाइनल - सिमरन (योग्यता के अधीन)

बता दें कि पेरिस पैरालिंपिक का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उपलब्ध है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के साथ-साथ पैरालिंपिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 28 अगस्त से 8 सितंबर तक उपलब्ध है।

Web Title: India at Paralympics 2024 Schedule Today 6 September live see the complete list and timing of matches here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे