आईएसएल के लिए क्वालीफाई करने वाले क्लब को मिलेगा एक करोड़ रुपये का इनाम: मेघालय के खेल मंत्री

By भाषा | Published: September 24, 2021 08:26 PM2021-09-24T20:26:29+5:302021-09-24T20:26:29+5:30

Clubs that qualify for ISL will get Rs 1 crore reward: Meghalaya Sports Minister | आईएसएल के लिए क्वालीफाई करने वाले क्लब को मिलेगा एक करोड़ रुपये का इनाम: मेघालय के खेल मंत्री

आईएसएल के लिए क्वालीफाई करने वाले क्लब को मिलेगा एक करोड़ रुपये का इनाम: मेघालय के खेल मंत्री

शिलांग, 24 सितंबर मेघालय के खेल मंत्री बंटीडोर लिंगदोह ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करने वाली स्थानीय टीम के लिये एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

मंत्री ने ‘रिन्तिह स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब’ के आधिकारिक विदाई समारोह में यह घोषणा की। यह क्लब चार से 25 अक्टूबर तक बेंगलुरु में होने वाले आई-लीग क्वालीफायर में भाग लेगा।

उन्होंने वित्तीय परेशानी के कारण राज्य के कई फुटबॉल क्लबों के संचालन को बनाये रखने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने माना कि सरकार के समर्थन की कमी ने समस्या को और बढ़ा दिया है।

उन्होंने फुटबॉल के प्रशंसकों और खेल से जुड़े अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मैं राज्य के फुटबॉल क्लबों को द्वितीय श्रेणी आई-लीग क्वालीफायर में जगह पक्की करने वाले क्लबों को 10 लाख रुपये, आई-लीग के लिए क्वालीफाई करने वालों के लिए 40 लाख रुपये और भारतीय की शीर्ष लीग आईएसएल के लिए क्वालीफाई करने वाले राज्य के क्लब के लिए एक करोड़ रुपये के नकद प्रोत्साहन की घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ’’

उन्होंने इस मौके पर खेल से जुड़ी कई और घोषणाएं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clubs that qualify for ISL will get Rs 1 crore reward: Meghalaya Sports Minister

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे