सिलिच को सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब

By भाषा | Updated: November 1, 2021 16:20 IST2021-11-01T16:20:20+5:302021-11-01T16:20:20+5:30

Cilic wins St. Petersburg Open title | सिलिच को सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब

सिलिच को सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब

सेंट पीटर्सबर्ग, एक नवंबर (एपी) मारिन सिलिच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पराजित करके सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

सिलिच ने फाइनल का यह मैच 7-6 (3), 4-6, 6-4 से जीता। यह उनका सेंट पीटर्सबर्ग में दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2011 में खिताब जीता था।

यह रूस में उनका चौथा खिताब है। उन्होंने 2014 और 2015 में मास्को में खिताब जीते थे। पिछले सप्ताह वह मास्को ओपन के फाइनल में हार गये थे।

क्रोएशियाई सिलिच टूर स्तर पर 20 खिताब जीतने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं। रोजर फेडरर (103), राफेल नडाल (88), नोवाक जोकोविच (85), एंडी मर्रे (46) और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (22) इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cilic wins St. Petersburg Open title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे