शतरंज: चीन ने जीता ऑनलाइन नेशन्स कप, भारत पांचवें स्थान पर रहा

By भाषा | Published: May 11, 2020 05:44 AM2020-05-11T05:44:59+5:302020-05-11T05:45:12+5:30

भारत छह टीमों की इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहा जबकि उसकी टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हंपी और डी हरिका जैसे खिलाड़ी थीं।

Chesss: China won the Online Nations Cup, India finished fifth | शतरंज: चीन ने जीता ऑनलाइन नेशन्स कप, भारत पांचवें स्थान पर रहा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsशीर्ष वरीयता प्राप्त और खिताब के दावेदार चीन ने फाइनल में अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलने के बावजूद लीग चरण में सर्वाधिक अंक हासिल करने के कारण रविवार को यहां फिडे चेस.काम आनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट जीता। भारत छह टीमों की इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहा जबकि उसकी टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हंपी और डी हरिका जैसे खिलाड़ी थी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त और खिताब के दावेदार चीन ने फाइनल में अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बावजूद लीग चरण में सर्वाधिक अंक हासिल करने के कारण रविवार को यहां फिडे चेस.कॉम ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट जीता।

भारत छह टीमों की इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहा जबकि उसकी टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हंपी और डी हरिका जैसे खिलाड़ी थीं।

चीन ने राउंड रोबिन चरण जीता था और इस आधार पर वह आखिर में चैंपियन भी बन गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन दस दौर के बाद 17 मैच अंक और 25.5 बोर्ड अंक लेकर चोटी पर रहा था। अमेरिका 13 मैच अंक और 22 बोर्ड अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा था।

फाइनल में शीर्ष बोर्ड पर डिंग लीरेन और हिकारू नकामुरा की बाजी 38 चाल के बाद ड्रा छूटी। होउ यिफान और इरीना क्रुश ने भी आपस में अंक बांटे।

यु यांगयी ने फिर से अपना अच्छा खेल जारी रखा और वेस्ली सो को हराकर चीन को आगे किया। लेकिन फैबियानो कारूआना ने दिखाया कि आखिर उन्हें इतना बेहतर खिलाड़ी क्यों माना जाता है। उन्होंने वेई यी को 43 चाल में हराकर स्कोर बराबर कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि चीन को डबल राउंड रॉबिन लीग में केवल अमेरिका ने दसवें दौर में हराया था।

Web Title: Chesss: China won the Online Nations Cup, India finished fifth

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे