शतरंज विश्व कप : गुकेश दूसरे दौर में
By भाषा | Updated: July 14, 2021 21:21 IST2021-07-14T21:21:15+5:302021-07-14T21:21:15+5:30

शतरंज विश्व कप : गुकेश दूसरे दौर में
सोच्चि (रूस) , 14 जुलाई भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने पोलैंड के पावेल टेकलाफ को टाईब्रेकर में हराकर फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के पुरूषों के वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।
दो गेम का मिनी मैच मंगलवार को 1 . 1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था ।
टाइब्रेकर में गुकेश ने पहला गेम जीता और दूसरे में ड्रॉ खेला । भारत के आर प्रग्गानानंधा, निहाल सरीन , पी इनियान, बी अधिबान , अरविंद चिदंबरम दूसरे दौर में पहले ही पहुंच चुके हैं ।
विदित गुजराती और पी हरिकृष्णा को पहले दौर में बाय मिला था ।
महिला वर्ग में पद्मिनी राउत, आर वैशाली, भक्ति कुलकर्णी पहले दौर में जीत दर्ज करने मे कामयाब रही । डी हरिका भी दूसरे दौर में पहुंच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।