गोवा को 2-1 से हराकर जीत की राह पर लौटा चेन्नइयिन

By भाषा | Updated: December 19, 2020 22:18 IST2020-12-19T22:18:12+5:302020-12-19T22:18:12+5:30

Chennaiyin returned to victory by defeating Goa 2-1 | गोवा को 2-1 से हराकर जीत की राह पर लौटा चेन्नइयिन

गोवा को 2-1 से हराकर जीत की राह पर लौटा चेन्नइयिन

मडगांव (गोवा) 19 दिसंबर रफाएल क्रिवेलारो (पांचवें मिनट) और रहीम अली (53वें मिनट) के गोल की मदद से दो बार के चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को एफसी गोवा को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में जीत की पटरी पर वापसी की।

चेन्नई की टीम को चार मैचों के बाद जीत मिली है जबकि गोवा को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। गोवा की यह तीसरी हार है जबकि उसके दो मैच ड्रा रहे हैं और दो में जीत मिली है। उसके खाते में आठ अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, चेन्नई की टीम के छठे मैच से प्राप्त तीन अंकों के साथ कुल आठ अंक हो गए हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है।

इस रोमांचक मैच का पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर रहा। शुरुआती 45 मिनट के खेल के लिहाज से दोनों हर मायने में एक दूसरे की बराबरी पर रहीं।

मैच का पहला गोल चेन्नई की ओर से रफाएल क्रिवेलारो ने पांचवें मिनट में किया।

क्रिवेलारो के इस शानदार गोल से हतप्रभ गोवा ने अपने खेल का स्तर उठाया और नौवें मिनट में बराबरी का गोल दागते हुए हिसाब बराबर कर लिया। गोवा के लिए यह गोल एलेक्सजेंडर जेसुराज की मदद से जार्ज मेंदोजा ने किया।

पहला हाफ बराबरी पर छूटने के बाद चेन्नई ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बदलाव किया। दीपक टांगरी को बाहर कर रहीम अली को अंदर लिया गया जिन्होंने 53वें मिनट में गोल कर चेन्नई को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल में क्रिवेलारो ने उनकी मदद की।

मैच के 84वें मिनट में अनिरुद्ध थापा चोटिल हुए और चेन्नई को न चाहते हुए भी धनपाल गणेश को अंदर लेना पड़ा। गोवा ने भी इंजुरी टाइम में बदलाव किया लेकिन उसकी यह रणनीति काम नहीं आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennaiyin returned to victory by defeating Goa 2-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे