चेन्नइयिन एफसी का सामना एससी ईस्ट बंगाल से
By भाषा | Updated: December 25, 2020 17:58 IST2020-12-25T17:58:25+5:302020-12-25T17:58:25+5:30

चेन्नइयिन एफसी का सामना एससी ईस्ट बंगाल से
वास्को, 25 दिसंबर एफसी गोवा पर जीत से आत्मविश्वास से भरी दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी शनिवार को यहां होने वाले इंडियन सुपर लीग मैच में एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ भी सकारात्मक नतीजा हासिल करना चाहेगी।
एससी ईस्ट बंगाल ने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है।
चेन्नइयिन की टीम पहली बार कोलकाता की टीम से भिड़ रही है और 19 दिसंबर को मजबूत एफसी गोवा पर शानदार जीत की लय को जारी रखने की उम्मीद करेगी।
वहीं एससी ईस्ट बंगाल को छह मैचों के बाद भी जीत की दरकार है। उन्होंने महज तीन गोल दागे हैं जबकि उन्हें 11 गोल खाने पड़े हैं। हालांकि पिछले दो मैचों में उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं रहा।
कोच रॉबी फालर उम्मीद करेंगे कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।