चेन्नई सिटी ने नेरोका को 2-1 से हराया

By भाषा | Updated: March 25, 2021 17:59 IST2021-03-25T17:59:13+5:302021-03-25T17:59:13+5:30

Chennai City beat Neroca 2-1 | चेन्नई सिटी ने नेरोका को 2-1 से हराया

चेन्नई सिटी ने नेरोका को 2-1 से हराया

कोलकाता, 25 मार्च चेन्नई सिटी एफसी ने गुरुवार को यहां नेरोका को 2-1 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया।

मोहम्मद इकबाल ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में निर्णायक गोल दागा। इससे पहले चेन्नई की तरफ से देमिर एवडिच ने 24वें मिनट में गोल किया था जबकि रोमतान सिंह ने 90वें मिनट में नेरोका की तरफ से बराबरी का गोल किया था।

इस जीत से चेन्नई सिटी एफसी ने 15 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया। उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की जबकि नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। नेरोका 14 मैचों में केवल आठ अंक ही हासिल कर पाया जिससे वह दूसरे डिवीजन में खिसक गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennai City beat Neroca 2-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे