चौहान ने दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेलकर सात शॉट की बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: February 17, 2021 21:27 IST2021-02-17T21:27:41+5:302021-02-17T21:27:41+5:30

Chauhan played a card of 69 in the second round to take a seven-shot lead. | चौहान ने दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेलकर सात शॉट की बढ़त बनायी

चौहान ने दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेलकर सात शॉट की बढ़त बनायी

अहमदाबाद, 17 फरवरी ओम प्रकाश चौहान ने बुधवार को यहां गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह 12 अंडर 132 के कुल स्कोर से सात शॉट की बढ़त बनाने में सफल रहे।

पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहे करणदीप कोचर और तापी घई ने क्रमश: 69 और 70 का कार्ड खेला। इससे दोनों 30 लाख रूपये की राशि के टूर्नामेंट में कुल पांच अंडर 139 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

सचिन बैश्य ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 67 का कार्ड खेला लेकिन वह कुल चार अंडर 140 के स्कोर से दिल्ली के अर्जुन प्रसाद और कोलकाता के राहिल गंगजी के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chauhan played a card of 69 in the second round to take a seven-shot lead.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे