कैस्टर सेमेन्या तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 12, 2021 07:34 PM2021-05-12T19:34:38+5:302021-05-12T19:34:38+5:30

Castor Semenya arrested for speeding | कैस्टर सेमेन्या तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार

कैस्टर सेमेन्या तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार

केपटाउन, 12 मई (एपी) ओलंपिक चैम्पियन धाविका कैस्टर सेमेन्या को तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और 50 घंटे सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई गई है ।

सेमेन्या को पिछले गुरूवार को गिरफ्तार किया गया था और 35 डॉलर की जमानत पर छोड दिया गया ।

वह अगस्त में अदालत में दूसरी सुनवाई के लिये उपस्थित होगी और तब अभियोजन अधिकारी बतायेंगे कि उसने सामुदायिक सेवा पूरी कर ली है या नहीं ।

सेमेन्या दो बार की ओलंपिक और तीन बार की विश्व चैम्पियन है ।

टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन्स की मात्रा अधिक होने के कारण सेमेन्या पर ओलंपिक में अपनी पसंदीदा रेस 800 मीटर में भाग लेने पर प्रतिबंध है जिसमें वह ओलंपिक चैंपियन हैं। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने सेमेन्या के शरीर में हार्मोंस की मात्रा ज्यादा बताते हुए उनके महिला वर्ग की इस स्पर्धा में दौड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके खिलाफ सेमेन्या ने खेल पंचाट में अर्जी दायर की थी जिसे ठुकरा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Castor Semenya arrested for speeding

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे