PSG vs Riyadh All Star XI: रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद हार गई रियाद ऑल स्टार, 5-4 से मेसी की PSG ने जीता मुकाबला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2023 09:29 AM2023-01-20T09:29:28+5:302023-01-20T09:38:43+5:30

यह सऊदी अरब के क्लब अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त टीम और मेसी के क्लब पीएसजी के बीच फ्रेंडली मुकाबला खेला गया। अल नासर-अल हिलाल के कप्तान रोनाल्डो और मेसी की यह आखिरी भिड़ंत बताया गया।

Bruised Ronaldo Scores Twice For Riyadh XI But Messi's PSG Wins Hybrid Friendly By 5-4 | PSG vs Riyadh All Star XI: रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद हार गई रियाद ऑल स्टार, 5-4 से मेसी की PSG ने जीता मुकाबला

PSG vs Riyadh All Star XI: रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद हार गई रियाद ऑल स्टार, 5-4 से मेसी की PSG ने जीता मुकाबला

Highlightsमुकाबला शुरू होने के 3 मिनट के अंदर ही मेस्सी ने गोल मारकर टीम को लीड दिला दी।इसके बाद रोनाल्डो ने 34वें मिनट में गोल कर रियाद ऑल-स्टार को बराबरी पर ला दिया।रियाद ऑल स्टार को यह मैच 4-5 से गंवाना पड़ा।

रियादः गाल की चोट के दर्द से कराहते क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के खिलाफ अपने पुराने प्रतिद्वंदी लियोनेल मेसी के खिलाफ सऊदी अरब में अपने पहले गोल के लिए पेनल्टी स्पॉट से स्कोर करने से पहले खुद को स्थिर रखा। गुरुवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की राइवलरी का एक और मैच अल फहद स्टेडियम में खेला गया जहां 68 हजार दर्शक मौजूद थे।

गौरतलब है कि यह सऊदी अरब के क्लब अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त टीम और मेसी के क्लब पीएसजी के बीच यह फ्रेंडली मुकाबला था। अल नासर-अल हिलाल के कप्तान रोनाल्डो और मेसी की यह आखिरी भिड़ंत बताया गया। इस शानदार मुकाबले में रोनाल्डो ने रियाद के लिए दो बार स्कोर किया लेकिन मेस्सी के पीएसजी टीम ने 5-4 से जीत हासिल की।

मुकाबला शुरू होने के 3 मिनट के अंदर ही मेस्सी ने गोल मारकर टीम को लीड दिला दी। स्टेडियम में 68 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। इसके बाद रोनाल्डो ने 34वें मिनट में गोल कर रियाद ऑल-स्टार को बराबरी पर ला दिया। यहां मारक्विन्होस ने 43वें मिनट में गोल कर PSG को फिर आगे कर दिया लेकिन रोनाल्डो ने हॉफ टाइम के ठीक पहले (45+6) गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया।

60वें मिनट में किलियन एमबापे और 78वें मिनट में एकीटीके ने गोल कर पीएसजी को 5-3 की लीड दिलाई। इंजरी टाइम में तालिस्का ने रियाद की ओर से एक गोल हुआ लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बदला। रियाद ऑल स्टार को यह मैच 4-5 से गंवाना पड़ा।

बता दें मेसी और रोनाल्डो ने एक दूसरे के खिलाफ कुल 36 मैच खेले हैं। इस दौरान मेसी ने 22 गोल किए जबकि रोनाल्डो ने 21। बार्सिलोना के साथ खेलते हुए मेसी ने 4 बार यूएफा कप अपने नाम किया। रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के साथ 4 बार यूएफा कप जीता। 

Web Title: Bruised Ronaldo Scores Twice For Riyadh XI But Messi's PSG Wins Hybrid Friendly By 5-4

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे