ब्राजील की बास्केटबॉल टीम को कोलंबिया आने से रोका गया
By भाषा | Updated: February 18, 2021 12:18 IST2021-02-18T12:18:36+5:302021-02-18T12:18:36+5:30

ब्राजील की बास्केटबॉल टीम को कोलंबिया आने से रोका गया
मीस (स्विट्जरलैंड), 18 फरवरी (एपी) बास्केटबॉल की विश्व संचालन संस्था फीबा ने दो राष्ट्रीय टीमों के अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाने के कारण अमेरिकी कप क्वालीफाईंग के कार्यक्रम में बदलाव किया है।
ब्राजील को इस सप्ताहांत कोलंबिया के कालि में मैच खेलने थे। फीबा ने कहा कि ब्राजीली टीम को कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के कारण कोलंबिया में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी।
ब्राजील को इस सप्ताहांत पनामा और पराग्वे से मैच खेलने थे।
क्यूबा को प्यूर्टोरिको के सैन जुआन में खेलना था। क्यूबा की टीम वहां क्यों नहीं पहुंच पायी इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। क्यूबा को तीन मैच खेलने हैं। इनमें से वह दो मैच कनाडा से और एक डोमिनिका गणराज्य से खेलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।