मैदान से बाहर विवाद के बीच ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीता

By भाषा | Updated: June 5, 2021 09:52 IST2021-06-05T09:52:46+5:302021-06-05T09:52:46+5:30

Brazil wins World Cup qualifier match amid off-field controversy | मैदान से बाहर विवाद के बीच ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीता

मैदान से बाहर विवाद के बीच ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीता

साओ पाउलो, पांच जून (एपी) खिलाड़ियों की बगावत की आशंका के बीच ब्राजील ने इक्वाडोर को 2 . 0 से हराकर दक्षिण अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की ।

अब ब्राजील राउंड राबिन टूर्नामेंट में 15 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना उससे चार अंक पीछे दूसरे स्थान पर है । ऐसा लगता हैकि ब्राजील कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे कोटा हासिल कर लेगा ।

इससे पहले मैदान से इतर विवाद पैदा हो गया जब ब्राजील को कोपा अमेरिका का मेजबान बनाया गया । खिलाड़ियों का कहना है कि वे अपने देश में खेलने को तैयार नहीं हैक्योंकि अभी भी कोरोना महामारी से रोज सैकड़ों ब्राजीलवासी मर रहे हैं ।अभी तक 470000 मौतें हो चुकी है ।

मैच के बाद कोच टिटे से भी कई सवाल पूछे गए कि क्या वे कोपा अमेरिका शुरू होने से पहले इस्तीफा देने जा रहे हैं ।

कोच ने स्वीकार किया कि इस बारे में ब्राजील फुटबॉल परिसंघ से बात चल रही है कि क्या टीम को इसमें खेलना चाहिये ।इस पर अंतिम फैसला मंगलवार तक आने की उम्मीद है ।

कोपा अमेरिका कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन सामाजिक अशांति के कारण कोलंबिया ने नाम वापिस ले लिया । वहीं कोरोना महामारी के कारण अर्जेंटीना ने मेजबानी से इनकार कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil wins World Cup qualifier match amid off-field controversy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे