ब्राजील करेगा कोपा अमेरिका की मेजबानी, मरकाना में होगा फाइनल

By भाषा | Updated: June 3, 2021 11:31 IST2021-06-03T11:31:34+5:302021-06-03T11:31:34+5:30

Brazil to host Copa America, final in Maracana | ब्राजील करेगा कोपा अमेरिका की मेजबानी, मरकाना में होगा फाइनल

ब्राजील करेगा कोपा अमेरिका की मेजबानी, मरकाना में होगा फाइनल

साओ पाउलो, तीन जून (एपी) दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल ने कोपा अमेरिका को लेकर बनी अनिश्चितता दूर करते हुए ब्राजील को इसकी मेजबानी सौंपी है।

कॉनमेबोल ने बुधवार को घोषणा की कि रियो डि जेनेरियो के ऐतिहासिक मरकाना स्टेडियम में 10 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा जबकि इसका उदघाटन मैच ब्राजील और वेनेजुएला के बीच 13 जून को ब्राजीलिया के माने गरि​न्चा स्टेडियम में खेला जाएगा।

मरकाना स्टेडियम को केवल फाइनल की मेजबानी सौंपी गयी है। इसी स्टेडियम में दो साल पहले ब्राजील ने पेरू को 3—1 से हराकर अपना नौवां खिताब जीता था।

कोपा अमेरिका की मेजबानी पहले अर्जेंटीना और कोलंबिया को सौंपी गयी थी। अर्जेंटीना में कोविड—19 के मामले बढ़ने के कारण मेजबानी से हटा दिया गया था। कोलंबिया में राष्ट्रपति इवान ड्यूक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं जिससे उसे अपनी मेजबानी गंवानी पड़ी थी।

कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ब्राजील को मेजबानी सौंपने की भी आलोचना की है जहां कोविड—19 के कारण मृतकों की संख्या 465,000 के पार पहुंच चुकी है।

टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार टीमों को पांच—पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। अर्जेंटीना, बोलिबिया, उरूग्वे, चिली और पराग्वे को ग्रुप ए में जबकि ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वेडर और पेरू को ग्रुप बी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से चोटी की चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।

क्वार्टर फाइनल दो और तीन जुलाई को रियो डि जेनेरियो, गोइनिया और ब्राजीलिया में जबकि सेमीफाइनल रियो डि जेनेरियो और ब्राजीलिया में पांच और छह जुलाई को खेले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil to host Copa America, final in Maracana

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे