लाइव न्यूज़ :

मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप: नरेंदर बेरवाल, रोहित मोर आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:29 IST

Open in App

बेलग्रेड, 28 अक्टूबर भारतीय मुक्केबाज नरेंदर बेरवाल (+92 किग्रा) और रोहित मोर (57 किग्रा) ने दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबलों में गुरुवार को यहां अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बेरवाल ने सिएरा लियोन के मोहम्मद केंदेह को हराया जबकि रोहित ने बोस्निया और हर्जेगोविना के एलेन रहीमिच को 5-0 से शिकस्त दी।

बेरवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह से दबदबा बनाया जो अधिकांश मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज को मुक्के जड़ने में नाकाम रहा और उसे मूवमेंट में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

बड़ी प्रतियोगिता में पदार्पण कर रहे बेरवाल ने दोनों मुक्केबाजों में अधिक तेजी दिखाई और वह केंदेह के मुक्कों की जद से दूर रहने में सफल रहे।

केंदेह का फुटवर्क खराब था। वह ना तो रक्षात्मक खेल पाए और ना ही आक्रमण कर पाए जिसके बाद रैफरी ने उन्हें तीसरा दौर खत्म होने से डेढ़ मिनट पहले उन्हें ‘स्टैंडिंग 8 काउंट’ दिया और फिर बेरवाल के पक्ष में मुकाबला रोक दिया। बेरवाल अगले दौर में ताजिकिस्तान के रखिमोव खुस्रावखोन से भिड़ेंगे जो एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन हैं।

इसके बाद रिंग में रोहित उतरे और उन्होंने शुरू से ही रहीमिच को कोई मौका नहीं दिया। यह मुकाबला को पूरे समय चला लेकिन तीनों दौर में रहीमिच रोहित से बचते हुए ही नजर आए।

पदार्पण कर रहे एक अन्य मुक्केबाज वरिंदर सिंह (60 किग्रा) को कल देर रात आर्मेनिया के केरेन तोनाकानयान को वाकओवर देने के लिए बाध्य होना पड़ा क्योंकि तेज बुखार के कारण वह मुकाबले में उतरने की स्थिति में नहीं थे।

भारत में हाई परफोर्मेंस निदेशक सेंटियागो नीवा ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह अब बेहतर है। हम उसे अस्पताल ले गए और उसका कोविड-19 परीक्षण भी कराया जो नेगेटिव आया। दुर्भाग्य की बात, आप इसमें क्या कर सकते हैं।’’

भारत ने इस बीच लक्ष्य चाहर की 86 किग्रा वर्ग में हार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया लेकिन उसकी अपील खारिज हो गई। चाहर हो बुधवार शाम हुए मुकाबले में रैफरी द्वारा मैच रोकने के आधार पर हार मिली थी और भारत ने इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया लेकिन टूर्नामेंट की जूरी ने इसे खारिज कर दिया।

चाहर को एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता कोरिया के किम हियोंगक्यू के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी जब दूसरे दौर के मुकाबले को रैफरी ने रोक दिया क्योंकि भारतीय मुक्केबाज के माथे पर लगे कट से खून निकलने लगा था।

यह चोट पहले दौर में हियोंगक्यू के हैडबट (सिर से प्रहार) से लगी थी। चाहर ने पहला दौर 4-1 से जीता था और दूसरे दौर में भी दबदबा बनाया लेकिन मुकाबला रोके जाने के बाद जजों ने फैसला कोरियाई मुक्केबाज के पक्ष में सुनाया।

भारत ने फैसले के खिलाफ अपील की और कहा कि रैफरी को कोरियाई मुक्केबाज के सिर से प्रहार करने पर मुकाबला रोक देना चाहिए था और चिकित्सा सुविधा के बावजूद कट से खून निकलने का इंतजार नहीं करना चाहिए था।

नीवा ने कहा, ‘‘यह थोड़ा तकनीकी मामला है लेकिन जूरी हमारे पक्ष से सहमत नहीं थी। दुर्भाग्य से हमारी अपील खारिज कर दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टठाणे शहरः बैंक्वेट हॉल में आग, 1000 से 1200 मेहमान को सुरक्षित निकाला, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: इस साल इन सेलेब्स की नेट वर्थ में हुआ इजाफा, जानिए कौन है सबसे अमीर एक्टर

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

क्राइम अलर्टFaridabad: होटल में ले जाकर महिला शूटर से दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!