मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : सुमित प्री क्वार्टर में पहुंचे

By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:59 IST2021-10-30T17:59:22+5:302021-10-30T17:59:22+5:30

Boxing World Championship: Sumit enters pre-quarters | मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : सुमित प्री क्वार्टर में पहुंचे

मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : सुमित प्री क्वार्टर में पहुंचे

बेलग्रेड, 30 अक्टूबर भारतीय मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) ने शनिवार को यहां ताजिकिस्तान के अब्दुमलिक बोलताएव पर शानदार जीत से एआईबीए पुरूष विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

सुमित ने बोलताएव को 5-0 से परास्त किया। बोलताएव सटीक मुक्के जड़ने की काबिलियत में भारतीय मुक्केबाज के करीब भी नहीं दिख रहे थे।

सुमित को दूसरे दौर में बोलताएव के सिर के पीछे हिट करने के लिये चेतावनी भी दी गयी लेकिन इसके बावजूद मैच में उनकी पकड़ ढीली नहीं हुई और वे सर्वसम्मत विजेता बने।

शुक्रवार को देर रात मुकाबले में निशांत देव (71 किग्रा) ने मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर को 4-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।

शनिवार को पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) का सामना राउंड 32 में सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन से होगा।

सचिन (80 किग्रा) अंतिम 32 के मुकाबले में अमेरिका के रॉबी गोंजालवेस के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे क्योंकि उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

गोविंद साहनी (48 किग्रा) प्री क्वार्टरफाइनल में जार्जिया के साखिल अलखवेरदोवी के सामने होंगे।

विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता को 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि रजत और कांस्य पदक जीतने वालों को क्रमश: 50,000 डॉलर और 25,000 डॉलर दिये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boxing World Championship: Sumit enters pre-quarters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे