बॉक्सिंग: विजेंदर सिंह ने घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हराकर दर्ज की लगातार 10वीं जीत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 13:27 IST2017-12-24T13:22:07+5:302017-12-24T13:27:04+5:30

मुकाबले से पहले घाना के अमुजु ने विजेंदर को चुनौती को देते हुए कहा था कि वह भारतीय स्टार के घरेलू प्रशंसकों के सामने ही तोड़ कर रख देंगे।

boxing vijender singh defeated ernest amuzu to win 10th professional bout | बॉक्सिंग: विजेंदर सिंह ने घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हराकर दर्ज की लगातार 10वीं जीत

विदेंजर सिंह की लगातार 10वीं जीत

भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्केबाजी में अफ्रीकी चैम्पियन अर्नेस्ट अमुजु को हराकर लगातार10वीं जीत दर्ज कर ली है। जयपुर के खचाखच भरे सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विजेंदर पहले पिछड़ते दिखे लेकिन बाद में बखूबी वापसी करते हुए अमुजु का काम तमाम कर दिया।

'राजस्थान रम्बल' फाइट के नाम से खेले गए इस मुकाबले में विजेंदर पहले तीन राउंड बेहद सतर्क होकर खेलते रहे लेकिन इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाते हुए अमुजु के हर हमले का जवाब दिया। पांचवें से छठे राउंड तक यह साफ होने लगा था कि अपने करियर में कभी नॉकआउट नहीं हुए अमुजु के लिए विजेंदर के सामने टिकना मुश्किल हो रहा है।


इसके बाद अमुजु ज्यादा रक्षात्मक होने लगे और विजेंदर के मुक्को से बस बचने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि मुकाबले से पहले घाना के अमुजु ने विजेंदर को चुनौती को देते हुए कहा था कि वह भारतीय स्टार के घरेलू प्रशंसकों के सामने ही तोड़ कर रख देंगे। अमुजु की 26वें मुकाबले में यह तीसरी हार है।

Web Title: boxing vijender singh defeated ernest amuzu to win 10th professional bout

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे