बॉक्सिंग: विजेंदर सिंह ने घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हराकर दर्ज की लगातार 10वीं जीत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 13:27 IST2017-12-24T13:22:07+5:302017-12-24T13:27:04+5:30
मुकाबले से पहले घाना के अमुजु ने विजेंदर को चुनौती को देते हुए कहा था कि वह भारतीय स्टार के घरेलू प्रशंसकों के सामने ही तोड़ कर रख देंगे।

विदेंजर सिंह की लगातार 10वीं जीत
भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्केबाजी में अफ्रीकी चैम्पियन अर्नेस्ट अमुजु को हराकर लगातार10वीं जीत दर्ज कर ली है। जयपुर के खचाखच भरे सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विजेंदर पहले पिछड़ते दिखे लेकिन बाद में बखूबी वापसी करते हुए अमुजु का काम तमाम कर दिया।
'राजस्थान रम्बल' फाइट के नाम से खेले गए इस मुकाबले में विजेंदर पहले तीन राउंड बेहद सतर्क होकर खेलते रहे लेकिन इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाते हुए अमुजु के हर हमले का जवाब दिया। पांचवें से छठे राउंड तक यह साफ होने लगा था कि अपने करियर में कभी नॉकआउट नहीं हुए अमुजु के लिए विजेंदर के सामने टिकना मुश्किल हो रहा है।
Vijender Singh has won his 10th bout in Jaipur defeating his opponent from Ghana Ernest Amuzu in the 10 round contest by Unanimous Decision.#IndiaBullsRajasthanRumblepic.twitter.com/IYovPXYwSo
— IOS Boxing (@IOSBoxing) December 23, 2017
इसके बाद अमुजु ज्यादा रक्षात्मक होने लगे और विजेंदर के मुक्को से बस बचने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि मुकाबले से पहले घाना के अमुजु ने विजेंदर को चुनौती को देते हुए कहा था कि वह भारतीय स्टार के घरेलू प्रशंसकों के सामने ही तोड़ कर रख देंगे। अमुजु की 26वें मुकाबले में यह तीसरी हार है।