बॉक्सर विजेंदर सिंह के घर में गूंजी किलकारियां, पत्नी अर्चना ने दिया बेटे को जन्म

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 14, 2019 19:11 IST2019-05-14T15:05:54+5:302019-05-14T19:11:53+5:30

विजेंदर सिंह लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। फिलहाल 23 तारीख को चुनावी नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही विजेंदर सिंह के घर में खुशखबरी आ चुकी है।

Boxer Vijender Singh Became Father | बॉक्सर विजेंदर सिंह के घर में गूंजी किलकारियां, पत्नी अर्चना ने दिया बेटे को जन्म

बॉक्सर विजेंदर सिंह के घर में गूंजी किलकारियां, पत्नी अर्चना ने दिया बेटे को जन्म

बॉक्सर विजेंदर सिंह की पत्नी अर्चना ने 14 मई को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर दी। इस कपल की शादी साल 2011 में हुई थी। बता दें कि अर्चना पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने दिल्ली में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री ली और एमबीए भी पूरा किया था।

विजेंदर सिंह लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। फिलहाल 23 तारीख को चुनावी नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही विजेंदर सिंह के घर में खुशखबरी आ चुकी है। अपने दमदार पंच से मुक्केबाजी रिंग में विरोधियों को चारों खाने चित करने वाले ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह का कहना है कि गंदे ‘सिस्टम’ को झेलने के बाद उसे दुरुस्त करने की मंशा उन्हें राजनीति में खींच लाई है और जुमलेबाजी की बजाय वह लोगों को ‘न्याय’ दिलाने के लिए काम करेंगे। 


11 बरस पहले बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने विजेंदर पेशेवर सर्किट में भी एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और ओरिएंटल मिडिलवेट खिताब अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय मुक्केबाजी के इस ‘पोस्टर ब्वॉय’ को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उतारा है। 

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता का पांच साल का बेटा अबीर भी है। विजेंदर के मुताबिक यह महज इत्तेफाक है कि अन्य ओलंपियन एम सी मैरीकॉम के बेटे का जन्मदिन भी इसी दिन आता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और मेरा परिवार अब पूरा हो गया है। पिछले कुछ दिनों में कई उतार-चढ़ाव आए। मैं उस समय चुनाव प्रचार में व्यस्त था जब मेरी पत्नी को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस दौर में वह बहुत मजबूत रही और मैं उन्हें सलाम करता हूं।’’ दक्षिण दिल्ली सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी आप के राघव चड्ढा ने भी टि्वटर पर उन्हें बधाई दी।

Web Title: Boxer Vijender Singh Became Father