बोर्नेमाउथ ने स्टानिस्लास के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी पर ट्विटर से कार्रवाई करने की मांग की

By भाषा | Updated: January 3, 2021 19:11 IST2021-01-03T19:11:26+5:302021-01-03T19:11:26+5:30

Bournemouth demanded action against Twitter for racist remarks against Stanislas | बोर्नेमाउथ ने स्टानिस्लास के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी पर ट्विटर से कार्रवाई करने की मांग की

बोर्नेमाउथ ने स्टानिस्लास के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी पर ट्विटर से कार्रवाई करने की मांग की

बोर्नेमाउथ (इंग्लैंड) तीन जनवरी (एपी) इंग्लैंड की घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता की दूसरे स्तर की टीम एएफसी बोर्नेमाउथ ने स्टोक सिटी पर 1-0 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी जूनियर स्टानिस्लास के खिलाफ ट्विटर पर की गयी नस्लीय टिप्पणी को ‘ घृणित और पूरी तरह से असहनीय’ करार दिया।

स्टानिस्लास ने रविवार को खेले गये इस मैच का इकलौता गोल किया।

क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील ब्लैक ने कहा कि बोर्नेमाउथ चाहता है कि ट्विटर ऐसी टिप्पणी करने के वाले के खिलाफ ‘कठोर कार्रवाई’ करे और ऐसे घृणित संदेशों को हटाने के लिए अधिक जिम्मेदारी से काम करे।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह घृणित और पूरी तरह से असहनीय है। जूनियर के साथ जैसा नस्लीय दुर्व्यवहार हुआ है वह किसी के साथ भी हो सकता है। हम ट्विटर और फुटबॉल संघ से उस व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bournemouth demanded action against Twitter for racist remarks against Stanislas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे