बोपन्ना-मराच पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: November 5, 2020 17:00 IST2020-11-05T17:00:56+5:302020-11-05T17:00:56+5:30

Bopanna-Marcha in Paris Masters quarter-finals | बोपन्ना-मराच पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

बोपन्ना-मराच पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

पेरिस, पांच नवंबर भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रियाई ओलिवर मराच ने दूसरे दौर में यहां फैब्रिस मार्टिन और जीन-जूलियन रोजर की नौंवी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

गैर वरीय बोपन्ना-मराच की जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए राउंड 16 में बुधवार की रात 3-6 6-4 10-8 से जीत हासिल की।

पहला सेट गंवाने के बाद बोपन्ना और मराच ने दूसरे सेट को जीतकर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर दबाव बढ़ा दिया।

टाई ब्रेकर में 40 साल के बोपन्ना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और मराच के साथ मिलकर जीत हासिल की।

अब शुक्रवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में उनका सामना एडुआर्ड रोजर-वेसलिन और जर्गन मेल्जर की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

बोपन्ना और मराच ने दुसान लाजोविच और निकोला सासिच की सर्बियाई जोड़ी को हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया था।

Web Title: Bopanna-Marcha in Paris Masters quarter-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे