भुल्लर ने इवन पार और शुभंकर ने चार ओवर 76 से की शुरुआत
By भाषा | Updated: January 22, 2021 16:16 IST2021-01-22T16:16:39+5:302021-01-22T16:16:39+5:30

भुल्लर ने इवन पार और शुभंकर ने चार ओवर 76 से की शुरुआत
अबुधाबी, 22 जनवरी भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने यहां अबुधाबी एचएसबीसी चैम्पियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में इवन पार का कार्ड खेला जबकि शुभंकर शर्मा आखिरी छह होल में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ पिछड़ गये।
भुल्लर ने गुरूवार को पहले दौर का खेल पूरा कर लिया था जबकि खराब मौसम के कारण शुभंकर ने शुरुआती दिन 12 होल के खेल को पूरा किया था, तब तीन बर्डी और इतने ही बोगी से उनका स्कोर भी इवन पार था।
उन्होंने आज 13वें से 18वें होल के अपने खेल में दो डबल बोगी कर दिये जिससे उनका पहले दौर का स्कोर चार ओवर 76 का रहा।
दिसंबर में भारतीय पीजीटीआई टूर पर जीत दर्ज करने के बाद भुल्लर का यह पहला टूर्नामेंट है। उन्होंने पहले दौर में दो बोगी और दो बर्डी लगायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।