तेंदुलकर से मिलकर उन्हें अपना पदक दिखाना चाहती है भाविनाबेन
By भाषा | Updated: August 29, 2021 20:02 IST2021-08-29T20:02:57+5:302021-08-29T20:02:57+5:30

तेंदुलकर से मिलकर उन्हें अपना पदक दिखाना चाहती है भाविनाबेन
भाविनाबेन पटेल का तोक्यो पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने से एक सपना सच हो गया और अब टेबल टेनिस की यह खिलाड़ी अपने बचपन के आदर्श सचिन तेंदुलकर से मिलकर और उन्हें अपना रजत पदक दिखाकर अपना एक और सपना पूरा करना चाहती है।भाविनाबेन के पति निकुल पटेल ने कहा, ‘‘भाविना सचिन तेंदुलकर से मिलकर उन्हें अपना पदक दिखाना चाहती है। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और स्वदेश लौटने पर हम उनसे मिलना चाहते हैं।’’भाविनाबेन पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। वह टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग से 0-3 से हार गयी थी।भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की मौजूदा अध्यक्ष दीपा मलिक पांच साल पहले रियो पैरालंपिक में गोला फेंक में रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।