दुबई, तीन अप्रैल भारतीय खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम तीसरे दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को अपने-अपने वर्ग के अंतिम-चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे।
‘एसएल तीन’ वर्ग में दुनिया के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भगत ने सेमीफाइनल में मलेशिया के मोहम्मद हुजैरी अब्दुल मालेक को 21-7, 21-17 से हराया।
फाइनल में उनका सामना कुमार नितेश से होगा।
पुरूष युगल में भगत और मनोज सरकार की जोड़ी ने सेमीफाइनल में मोहम्मद अरवाज अंसारी एवं दीप रंजन बिसोई की जोड़ी को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 21-19, 23-21 से हराया। फाइनल में उनका सामना कदम एवं नितेश की जोड़ी से होगा।
भगत तथा पलक कोहली की मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि सेमीफाइनल में फ्रांस की लुकास माजुर और फौस्तिने नोएल की जोड़ी से 17-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।
‘एसएल चार’ वर्ग के सेमीफाइनल में कदम ने जर्मनी के मार्सेल एडम को आसानी से 21-11, 21-11 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।