बेंगलुरू एफसी ने एएफसी कप में बांग्लादेश की बसंधुरा किंग्स के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला

By भाषा | Published: August 21, 2021 08:11 PM2021-08-21T20:11:34+5:302021-08-21T20:11:34+5:30

Bengaluru FC played a goalless draw against Basandura Kings of Bangladesh in the AFC Cup | बेंगलुरू एफसी ने एएफसी कप में बांग्लादेश की बसंधुरा किंग्स के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला

बेंगलुरू एफसी ने एएफसी कप में बांग्लादेश की बसंधुरा किंग्स के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला

बेंगलुरू एफसी की टीम शनिवार को यहां एएफसी कप के दूसरे ग्रुप मैच में एक गोल करने के लिये मशक्कत करती रही जिससे उसने बसुंधरा किंग्स के खिलाफ 0-0 से ड्रा खेला। सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम के दो मैचों में केवल एक अंक हैं और नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिये मुश्किल स्थिति में है क्योंकि केवल ग्रुप का विजेता ही अगले दौर में जगह बनाता है। बसुंधरा के चार अंक हैं जिसने अपने पहले मैच में माजिया स्पोर्ट्स एवं रिक्रिएशन पर जीत से पूरे तीन अंक हासिल किये थे। उसने अपने गोलकीपर अनिसुर रहमान का शुक्रिया करना चाहिए जिन्होंने मैच के अंतिम क्षणों में कई बचाव किये जिससे बांग्लादेश प्रीमियर लीग चैम्पियन को अहम ड्रा कराने में मदद मिली। दोनों टीमों के पास तीन अंक जुटाने के लिये काफी मौके थे लेकिन रहमान और बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह सिंधू ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के प्रयासों को गोल में तब्दील नहीं होने दिया। बेंगलुरू की टीम ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और 74वें मिनट में वह दुर्भाग्यशाली रही कि एलेन हेनरिक कोस्टा का हेडर ‘क्रासबार’ के नीचे लगने के बाद बाउंस हो गया जिसका गोलकीपर रहमान ने शानदार बचाव किया। बेंगलुरू की टीम को लग रहा था कि यह लाइन के अंदर चला गया है लेकिन यह लाइन से ही बाउंस हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru FC played a goalless draw against Basandura Kings of Bangladesh in the AFC Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे