बार्टी ने 6-0, 6-0 की जीत के साथ ग्रैंडस्लैम में वापसी की
By भाषा | Updated: February 9, 2021 16:09 IST2021-02-09T16:09:59+5:302021-02-09T16:09:59+5:30

बार्टी ने 6-0, 6-0 की जीत के साथ ग्रैंडस्लैम में वापसी की
मेलबर्न , नौ फरवरी (एपी) लगभग एक साल बाद ग्रैंडस्लैम मुकाबले में वापसी कर रही शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर के मैच में डंका कोविनिच को 6-0 6-0 से करारी शिकस्त दी।
पिछले साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सोफिया केनिन (चैम्पियन) से हार का सामना करने वाले बार्टी ने कोविड-19 महामारी के कारण यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लिया था।
उन्होंने पिछले साल फरवरी के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के वार्मआप के तौर पर खेले गये यारा वैली क्लासिक से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी।
बार्टी ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में कोविनिच की 28 असहज गलतियों की तुलना में सिर्फ पांच असहज गलतियां की। वह आठ में से छह ब्रेक प्वाइंट को भुनाने में कामयाब रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।