बार्सिलोना की हार, ला लिगा में बढ़त बनाने का मौका गंवाया

By भाषा | Updated: April 30, 2021 10:11 IST2021-04-30T10:11:27+5:302021-04-30T10:11:27+5:30

Barcelona lost, missed opportunity to take lead in La Liga | बार्सिलोना की हार, ला लिगा में बढ़त बनाने का मौका गंवाया

बार्सिलोना की हार, ला लिगा में बढ़त बनाने का मौका गंवाया

मैड्रिड, 30 अप्रैल (एपी) बार्सिलोना ने ग्रेनाडा से 2-1 की हार के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया।

लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना को 23वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन ग्रेनाडा ने दूसरे हाफ में दो गोल करके उलटफेर भरी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से डार्विन माचिस ने 63वें और जार्ज मोलिना ने 79वें मिनट गोल किये।

बार्सिलोना के अब 33 मैचों में 71 अंक हैं और वह पहले की तरह एटलेटिको मैड्रिड (33 मैचों में 73 अंक) और रीयाल मैड्रिड (33 मैचों में 71 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

ग्रेनाडा के 33 मैचों में 45 अंक हो गये हैं और वह आठवें स्थान पर बना हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona lost, missed opportunity to take lead in La Liga

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे