बार्सीलोना के पास कोच पद के लिए जावी हर्नांडेज के अलावा और भी विकल्प: लोपार्टा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 19:34 IST2021-10-29T19:34:27+5:302021-10-29T19:34:27+5:30

Barcelona have more options than Xavi Hernandez for coach's post: Loparta | बार्सीलोना के पास कोच पद के लिए जावी हर्नांडेज के अलावा और भी विकल्प: लोपार्टा

बार्सीलोना के पास कोच पद के लिए जावी हर्नांडेज के अलावा और भी विकल्प: लोपार्टा

बार्सीलोना, 29 अक्टूबर (एपी) बार्सीलोना फुटबॉल क्लब अध्यक्ष जोआन लापोर्टा ने शुक्रवार को कहा कि टीम कोच के पद के लिए अपने पूर्व खिलाड़ी जावी हर्नांडेज के अलावा अन्य संभावित नामों पर विचार कर रही है, जो कि रोनाल्ड कोमैन की जगह लेंगे।

लोपार्टा ने बिना किसी का नाम लिये कहा, ‘‘ जावी का नाम चर्चा में है लेकिन बार्सीलोना के पास और भी विकल्प हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने जावी के बारे में जो कुछ भी कहा, उससे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। वह एक दिन बार्सीलोना के कोच बनेंगे, और मैं यह भी चाहूंगा कि जब तक मैं प्रभारी हूं, तब तक वह बने रहें। लेकिन मैं यह नहीं बता सकता हूं कि ऐसा कब होगा।’’

जावी अभी कतर के क्लब अल साद को कोचिंग दे रहे हैं। यह दिग्गज पूर्व खिलाड़ी इससे पहले जनवरी 2020 में बार्सीलोना को कोचिंग का पेशकश ठुकरा चुका है।

बार्सीलोना ने टीम के एक और खराब प्रदर्शन तथा हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह रिजर्व टीम के कोच सेर्गी बारजुआन को अस्थाई तौर पर टीम का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona have more options than Xavi Hernandez for coach's post: Loparta

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे