लाइव न्यूज़ :

तोक्यो ओलंपिक में पदक की हैट्रिक बनाने उतरेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 13:41 IST

Open in App

(सुधीर उपाध्याय)

नयी दिल्ली, सात जुलाई साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के पदक के सफर को आगे बढ़ाते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आगामी तोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक की हैट्रिक पूरी करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।

साइना लगभग नौ साल पहले चार अगस्त 2012 को लंदन खेलों में कांस्य पदक के साथ बैडमिंटन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थी जबकि चार साल बाद रियो ओलंपिक में सिंधू ने 19 अगस्त 2016 को रजत पदक अपने नाम किया। सिंधू को फाइनल में कड़े मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पिछले दोनों ओलंपिक में भारत ने पांच में से चार वर्ग में चुनौती पेश की थी लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी सिर्फ तीन वर्ग में क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं। साइना नेहवाल भी खराब रैंकिंग के कारण लगातार चौथी बार ओलंपिक में खेलने का अपना सपना पूरा नहीं कर सकीं।

विश्व चैंपियनशिप 2019 की स्वर्ण पदक विजेता और 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू महिला एकल में भारत के लिए पदक की प्रबल दावेदार हैं जबकि पुरुष एकल में पदक जीतने का दारोमदार विश्व चैंपियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत के कंधों पर होगा। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और दुनिया की 10वें नंबर की यह जोड़ी उलटफेर करने में सक्षम है।

सिंधू रियो ओलंपिक के फाइनल में मारिन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-19, 12-21, 15-21 से हार गई थी लेकिन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं। यह स्टार खिलाड़ी अब तोक्यो में एक कदम आगे बढ़कर सोने का तमगा अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

दूसरी तरफ साई प्रणीत विश्व चैंपियनशिप 2019 में दिखा चुके हैं कि वह दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को हराने में सक्षम हैं। साई प्रणीत का लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतने वाला पहला पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का होगा।

बैडमिंटन में भारत के ओलंपिक सफर की शुरुआत 1992 बार्सीलोना खेलों में दीपांकर भट्टाचार्य, विमल कुमार और मधुमिता बिष्ट ने की थी जब पहली बार इस खेल को खेलों के महाकुंभ में शामिल किया गया था।

दीपांकर ओलंपिक में पहले ही प्रयास में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे जहां उन्हें तत्कालीन विश्व चैंपियन झाओ जियानहुआ के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

मधुमिता ने पहले दौर में आइसलैंड की एल्सा नीलसन के खिलाफ आसान जीत दर्ज की लेकिन दूसरे दौर में ग्रेट ब्रिटेन की जोआन मुगेरिज के खिलाफ हार गई। विमल को भी पहले दौर में डेनमार्क के थॉमस स्टुए लॉरिडसेन के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।

दीपांकर और विमल की जोड़ी भी पुरुष युगल में पहले दौर की बाधा को पार करने में नाकाम रही।

चार साल बाद अटलांटा 1996 ओलंपिक में दीपांकर और पीवीवी लक्ष्मी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन ये दोनों ही क्रमश: पुरुष एकल और महिला एकल में दूसरे दौर में ही हार गए।

सिडनी ओलंपिक 2000 में भारत के मौजूदा मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद और अपर्णा पोपट ने भारत की ओर से चुनौती पेश की। अपर्णा को महिला एकल के पहले दौर में ही शिकस्त झेलनी पड़ी। गोपीचंद ने शुरुआती दो दौर में जीत दर्ज की लेकिन तीसरे दौर में इंडोनेशिया के हेंद्रावान के खिलाफ सीधे गेम में उन्हें 9-15, 4-15 से हार गए। हेंद्रावान ने बाद में फाइनल में जगह बनाई और रजत पदक जीता।

एथेंस ओलंपिक 2004 में पुरुष एकल में अभिन्न श्याम गुप्ता और निखित कानितकर ने पुरुष एकल जबकि अपर्णा ने महिला एकल में भारत का प्रतिनिधित्व लेकिन ये तीनों ही पदक के करीब पहुंचने में भी नाकाम रहे।

बीजिंग 2008 में साइना ने ओलंपिक में पदार्पण किया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद जगाई लेकिन अंतिम आठ के मुकाबले में उन्हें इंडोनेशिया की मारिया क्रिस्टीन युलियांती के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद 28-26, 14-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पुरुष एकल में अनूप श्रीधर को दूसरे ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। इसके चार साल बाद लंदन 2008 खेलों में भारत ने पहली बार चार वर्ग में चुनौती पेश की और साइना ने महिला एकल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। पुरुष एकल में पारूपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा तथा मिश्रित युगल में ज्वाला और वी दीजू की जोड़ी ग्रुप चरण की बाधा को पार करने में विफल रही।

साइना को सेमीफाइनल में चीन की शीर्ष वरीय यिहान वैंग के खिलाफ 13-21, 13-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वह कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में दूसरी वरीय शिन वैंग के खिलाफ पहला गेम 18-21 से गंवा चुकी थी लेकिन दूसरे गेम में एक अंक के बाद ही चीन की खिलाड़ी ने पैर में चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया और साइना ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

रियो ओलंपिक में ज्वाला और अश्विनी, साइना और पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ग्रुप चरण की बाधा को पार करने में विफल रहे। इनके बाहर होने के बाद नजरें सिंधू पर थी और वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करते हुए फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी। सिंधू को फाइनल में मारिन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जिससे उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया जिसे वे इस बार साकार करने की कोशिश करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 3 साल की बच्ची, 25 वर्षीय कल्लू उठाकर घर ले गया और किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Final: टी20 विश्व कप में खेलेंगे इशान किशन?, 10 मैच, 10 पारी, 517 रन, 51 चौके और 33 छक्के, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन?

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Final: फाइनल में 101 रन बनाकर किशन कारनामा? पहली बार चैंपियन झारखंड, हरियाणा को 69 रन से हराया, 5 शतक लगाकर अभिषेक शर्मा रिकॉर्ड की बराबरी?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!