लाइव न्यूज़ :

Badminton Asia Championships: पीवी सिंधू को मिली जीत, लक्ष्य सेन और श्रीकांत पहले दौर में हारे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2024 22:00 IST

अनुभवी भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू मुश्किल परिस्थितियों से पार पाकर बुधवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही तो वही पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत का सफर हार के साथ खत्म हो गया।

Open in App
ठळक मुद्दे पीवी सिंधू बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीपुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत का सफर हार के साथ खत्म हो गयासेन पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शि यू कि से हारकर बाहर हो गए

Badminton Asia Championships: अनुभवी भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू मुश्किल परिस्थितियों से पार पाकर बुधवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही तो वही पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत का सफर हार के साथ खत्म हो गया। दो बार की ओलंपिक चैम्पियन सिंधू पेरिस खेलों से पहले लय हासिल करने के लिए आतुर है। 

सिंधू ने मलेशिया की दुनिया की 33वें नंबर की खिलाड़ी गोह जिन वेई के खिलाफ निर्णायक गेम में पांच अंको की बढ़त को लगभग गंवाने के बाद  18-21, 21-14, 21-19 से जीत दर्ज की। सिंधू इस खिलाड़ी के खिलाफ सुदीरमन कप में खेले गये पिछले मुकाबले को हार गयी थी लेकिन इस जीत के बाद उनका रिकॉर्ड 4-1 हो गया है। सिंधू का अगला मुकाबला चीन की हान यू से है, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड 5-0 का है। 

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सेन पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शि यू कि से हारकर बाहर हो गए । विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सेन को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 19- 21, 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी । श्रीकांत के सफर को शुरूआती दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिनटिंग ने 21-14, 21-13 से हराकर खत्म किया। भारत के प्रियांशु राजावत भी पहले दौर में हार गए । उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली जि जिया ने 21- 9, 21-13 से हराया । 

महिला युगल में रूतुपर्णा और श्वेतपर्णा पंडा भी चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त झांग शू शियान और झेंग यू डब्ल्यू से 8-21, 12 -21 से हार गई । एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को भी लियू यू चेन और ओउ जुआन यी की सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी के खिलाफ 21-23, 21-19, 24-26 से हार का सामना करना पड़ा। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी महिला युगल के पहले मैच में चौथी वरीयता प्राप्त लियू शेंग शू और टैन निंग से 2-21, 11-21 से हार गईं, जिससे उनकी पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीदों पर पानी फिर गया। 

मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप भी शुरुआती बाधा को पार करने में विफल रही। इन खिलाड़ियों को क्रमशः कोरिया की सिम यू जिन और थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने हराया। सिंधू और जिन का मुकाबला शुरुआत से बराबरी का रहा। दोनों खिलाड़ी दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रही थी। जिन पहले गेम में 11-9 की बढ़त लेने में सफल रही। सिंधू ने इसके बाद कुछ बेहतरीन क्रॉस कोर्ट रिटर्न के साथ बैकहैंड के इस्तेमाल पर जोर देना शुरू किया। उन्होंने इस दौरान कुछ गलतियां भी की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और जिन ने पहला गेम अपने नाम किया। 

सिंधू ने दूसरे गेम में आक्रामक शुरुआत कर 4-1 की बढ़त बनायी लेकिन फिर जिन को वापसी का मौका दिया जिससे स्कोर 5-5 से बराबर हो गया। ब्रेक के समय सिंधू के पास दो इअंक की बढ़त थी। सिंधू ने 13-13 के स्कोर के बाद लगातार छह अंक जुटाए और फोरहैंड के इस्तेमाल गेम अपने नाम किया। निर्णायक गेम में सिंधू 1-5 और फिर 5-7 से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी के दम पर 17-14 की बढ़त बनायी। उन्होंने दो करारे स्मैश लगाये जिसका जिन के पास कोई जवाब नहीं था। सिंधू ने इसके बाद पांच मैच प्वाइंट हासिल किये। 

मलेशिया की खिलाड़ी ने लगातार चार अंक के साथ मैच के रोमांच को बढ़ाया लेकिन उनका बैकहैंड से लगा शॉट नेट से टकरा गया और मैच सिंधू के नाम हो गया। इससे पहले सेन ने चीन के प्रतिद्वंद्वी को काफी कठिन चुनौती दी और कोर्ट के चारों ओर दौड़ाया । कि ने हालांकि लंबी रैलियां लगाकर बढत बना ली और लगातार पांच अंक लेकर यह बढत 16-14 की कर ली । सेन ने 19-19 से बराबरी की लेकिन कि ने दो अंक लेकर पहला गेम जीता । 

दूसरे गेम में भी यही कहानी रही और ब्रेक तक मुकाबला बराबरी का था । सेन ने एक समय 9-8 से बढत बना ली थी लेकिन फिर स्कोर 11-12 हो गया । इसके बाद सेन ने कई गलतियां की और थकान हावी होने से अंक भी गंवाये । 

(इनपुट- भाषा) 

टॅग्स :पी वी सिंधुलक्ष्य सेनबैडमिंटन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

अन्य खेलSaina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी और दो दशक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया

भारतमलेशिया मास्टर्स सुपर 500ः फाइनल में 11-21 9-21 से हारे किदाम्बी श्रीकांत, विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग ने दी मात

भारतSwiss Open 2025: 66 मिनट में किया ढेर?, विश्व में नंबर दो खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 18-21 21-12 21-5 से हराया?, शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम धमाल

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!