बबीता फोगाट का पाकिस्तान पर तंज, 'पंक्चर वाले ने MRF के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किये', ट्वीट हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 9, 2019 12:48 PM2019-08-09T12:48:04+5:302019-08-09T12:48:04+5:30

Babita Phogat: स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने पाकिस्तान के भारत के साथ राजनयिक संबंध घटाने और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा पर कसा तंज

Babita Phogat takes a dig at Pakistan for downgrading diplomatic ties and suspending trade with India | बबीता फोगाट का पाकिस्तान पर तंज, 'पंक्चर वाले ने MRF के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किये', ट्वीट हुआ वायरल

बबीता फोगाट ने पाकिस्तान पर ट्विटर पर कसा तंज

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के भारत के फैसले के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। 

इसी क्रम में उसने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध घटाने और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा भी की है।

पाकिस्तान के इस फैसले पर स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार कमेंट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।  

बबीता फोगाट ने पाकिस्तान पर कसा तंज, ट्वीट हुआ वायरल

बबीता ने पाकिस्तान के इस कदम पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'एक और बडी खबर-पंक्चर वाले ने MRF के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म किये !!'

बबीता के इस ट्वीट को 46 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और करीब 10 हजार बार इसे रीट्वीट किया गया है। 

बबीता फोगाट के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'छोरी धाकड़ है धाकड़ है छोरी धाकड़ है' तो एक अन्य यूजर ने भी लिखा है, 'सागी बात,,, जमा हरियाणवीं स्टायल में।'

एक और यूजर ने बबीता के इस कमेंट पर लिखा है, 'फिर तो कैंची, पंक्चर चिपकाने वाली गोंद, पुरानी ट्यूब का बिजनेस भी डाउन हो जाएगा,, अब पंक्चर का मल्टीस्टोरी मॉल बंद हो जायेगा,, सऊदी वालो अब तो ऊंट भेज दो क्योंकि पंक्चर का बिजनेस तो जन्नत के रास्ते पर है।'

बबीता फोगाट ने इससे पहले आर्टिकल 370 खत्म किए जाने से पहले और बाद में कई ट्वीट किए थे और लिखा था, 'देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला, कश्मीर को 370 35A से मुक्ति मिल जाए यह मेरा परम सौभाग्य होगा।'

आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद बबीता फोगाट ने लिखा था, 'लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया।'

 

पाकिस्तान के कदम से भारत पर नहीं पड़ेगा खास फर्क

भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने के फैसले से खुद पाकिस्तान को ही ज्यादा नुकसान होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच 2017-18 में द्विपक्षीय व्यापार कुल 2.4 अरब डॉलर रहा जो भारत के कुल वैश्विक व्यापार का महज 0.31 फीसदी और पाकिस्तान के कुल व्यापार का 3.2 फीसदी ही है। इन दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार में बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान लगातार गिरावट आई है। 

पाकिस्तान से इस वर्ष भारत का आयात घटकर 2.84 डॉलर रहा जो मार्च 2018 में 3.5 करोड़ डॉलर था। इस वर्ष मार्च में भारत का पाकिस्तान को निर्यात भी 32 फीसदी घटकर 17.13 करोड़ डॉलर रहा, जो 2018-19 में 7 फीसदी वृद्धि के साथ 2 अरब डॉलर रहा था। 

Web Title: Babita Phogat takes a dig at Pakistan for downgrading diplomatic ties and suspending trade with India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे