दुबई, 30 अक्टूबर आस्ट्रेलिया की टीम शनिवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 20 ओवर में 125 रन पर सिमट गयी।
आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान आरोन फिंच 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। एशटन एगर ने 20 रन का अहम योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिये क्रिस जोर्डन ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट जबकि क्रिस वोक्स ने 23 रन देकर पावरप्ले में दो अहम विकेट झटके। टाइमल मिल्स को दो विकेट मिले।
आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक एक विकेट लिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।