आस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम 763 दिन बाद खेलेगी घरेलू मैदान पर पहला मैच

By भाषा | Updated: October 29, 2021 13:21 IST2021-10-29T13:21:13+5:302021-10-29T13:21:13+5:30

Australian football team will play first match on home ground after 763 days | आस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम 763 दिन बाद खेलेगी घरेलू मैदान पर पहला मैच

आस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम 763 दिन बाद खेलेगी घरेलू मैदान पर पहला मैच

सिडनी, 29 अक्टूबर (एपी) आस्ट्रेलिया की पुरुष फुटबॉल टीम 11 नवंबर को जब यहां विश्व कप क्वालीफायर में सऊदी अरब का सामना करेगी तो यह उसका अपने घरेलू मैदान पर ठीक 763 दिन बाद पहला मैच होगा।

फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पुष्टि की यह मैच वेस्टर्न सिडनी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति होगी।

यह आस्ट्रेलिया का 10 अक्टूबर 2019 के बाद पहला घरेलू मैच होगा। उसने तब कैनबरा में नेपाल को हराया था। इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण टीम स्वदेश में मैच नहीं खेल पायी थी।

आस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2022 के क्वालीफायर में केवल नेपाल के खिलाफ ही एकमात्र मैच स्वदेश में खेला है। उसने 12 में से 11 मैच बाहर खेले हैं। उसे अभी छह मैच खेलने हैं जिनमें से चार मैच आस्ट्रेलिया में होंगे।

आस्ट्रेलिया अभी ग्रुप बी में सऊदी अरब के बाद दूसरे स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian football team will play first match on home ground after 763 days

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे