अटवाल संयुक्त 25वें जबकि लाहिड़ी संयुक्त 89वें स्थान पर

By भाषा | Updated: October 29, 2021 13:54 IST2021-10-29T13:54:25+5:302021-10-29T13:54:25+5:30

Atwal joint 25th while Lahiri joint 89th | अटवाल संयुक्त 25वें जबकि लाहिड़ी संयुक्त 89वें स्थान पर

अटवाल संयुक्त 25वें जबकि लाहिड़ी संयुक्त 89वें स्थान पर

पोर्ट रॉयल (बरमूडा) 29 अक्टूबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी चार ओवर 75 के कार्ड के साथ अच्छी शुरुआत नहीं कर सके लेकिन उनके वरिष्ठ सहयोगी अर्जुन अटवाल ने यहां बटरफील्ड बरमूडा चैंपियनशिप में पहले दौर में एक अंडर 70 का कार्ड का खेला और वह संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर चल रहे हैं।

लाहिड़ी संयुक्त रूप से 89 वें स्थान पर हैं और कट में जगह पाने के लिए उन्हें दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। अटवाल को कट हासिल करने के लिए अपनी लय बनाये रखनी होगी।

भारत में जन्में स्वीडन के डेनियल चोपड़ा दो ओवर 73 के स्कोर से संयुक्त 63वें जबकि भारतीय अमेरिकी गोल्फर साहित थेगला खेल को जल्दी रोके जाने के समय (14वें होल के बाद) पार स्कोर पर थे।

ब्रैंडन हेगी और चाड रामे  65 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atwal joint 25th while Lahiri joint 89th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे