एटलेटिको ने इंजुरी टाइम में दो गोल गंवाये, सोसिडाड शीर्ष पर

By भाषा | Updated: November 8, 2021 13:06 IST2021-11-08T13:06:29+5:302021-11-08T13:06:29+5:30

Atletico concede two goals in injury time, Sociedad on top | एटलेटिको ने इंजुरी टाइम में दो गोल गंवाये, सोसिडाड शीर्ष पर

एटलेटिको ने इंजुरी टाइम में दो गोल गंवाये, सोसिडाड शीर्ष पर

मैड्रिड, आठ नवंबर (एपी) मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड को इंजुरी टाइम में दो गोल गंवाने के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में वेलेंसिया के खिलाफ मैच 3-3 से ड्रा खेलना पड़ा जबकि सोसिडाड ने 20 मिनट के अंदर दो गोल करके ओसासुना को 2-0 से हराया।

इस जीत से सोसिडाड के 28 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर पहुंच गया है। उसका रीयाल मैड्रिड से एक अंक अधिक है। एटलेटिको चौथे स्थान पर है। वह सोसिडाड से पांच अंक पीछे है।

सेविला के भी रीयाल मैड्रिड के बराबर 27 अंक हैं। उसने एक अन्य मैच में बेटिस को 2-0 से हराया। सेविला और रीयाल मैड्रिड ने हालांकि सोसिडाड से एक मैच कम खेला है।

वेलेंसिया के स्थानापन्न स्ट्राइकर ह्यूगो डुरो ने 85वें मिनट में मैदान पर कदम रखा तथा इंजुरी टाइम के दूसरे और छठे मिनट में गोल करके एटलेटिको की पूरे तीन अंक हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेरा।

मौजूदा चैंपियन की तरफ से लुई सुआरेज, एंटोनी ग्रीजमैन और साइम वर्सालिको ने गोल किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atletico concede two goals in injury time, Sociedad on top

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे