एटीकेएमबी ने हैदराबाद से ड्रॉ खेला
By भाषा | Updated: February 22, 2021 22:41 IST2021-02-22T22:41:14+5:302021-02-22T22:41:14+5:30

एटीकेएमबी ने हैदराबाद से ड्रॉ खेला
वास्को, 22 फरवरी दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी हैदराबाद को 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका ।
हैदराबाद के लिये एड्रियेन संताना ने आठवें मिनट में गोल दाग दिया लेकिन एटीकेएमबी के लिये 57वें मिनटमें मनवीर सिंह ने बराबरी का गोल किया ।
इसके बाद हैदराबाद के लिये रोलैंड आलबर्ग ने 75वें मिनटमें दूसरा गोल किया लेकिन प्रीतम कोटाल ने 92वें मिनट में एटीकेएमबी के लिये बराबरी का गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।