एटीके मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर आशुतोष मेहता से करार किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:00 IST2021-07-06T21:00:39+5:302021-07-06T21:00:39+5:30

ATK Mohun Bagan signs Indian defender Ashutosh Mehta | एटीके मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर आशुतोष मेहता से करार किया

एटीके मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर आशुतोष मेहता से करार किया

कोलकाता, छह जुलाई एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए भारत की ओर से हाल में पदार्पण करने वाले डिफेंडर आशुतोष मेहता से करार किया है।

तीस साल के मेहता के लिए यह वापसी की तरह होगी क्योंकि वह मोहन बागान के साथ 2019-2020 में आईलीग खिताब जीत चुके हैं। इससे पहले वह 2016-17 में आईलीग खिताब जीतने वाली आइजोल एफसी का भी हिस्सा थे।

प्रेस विज्ञप्ति में मेहता के हवाले से कहा गया, ‘‘मुझे कोलकाता फुटबॉल की लोकप्रियता का अंदाजा है। मुझे साथ ही एटीके मोहन बागान के फुटबॉल प्रशंसकों के क्लब के प्रति जुनून, प्यार और रोमांच की भी जानकारी है।’’

मुंबई में जन्में राइट बैक मेहता को पिछले साल मोहन बागान के कोच एंटोनियो लोपेज हबास की एटीके के साथ विलय के बाद टीम में बरकरार नहीं रखा गया था।

लेकिन पिछले सत्र में मेहता ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और टीम ने आईएसएल के अंतिम चार में जगह बनाई। उन्हें ओमान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में भारत की ओर से पदार्पण का मौका भी मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan signs Indian defender Ashutosh Mehta

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे