एटीके मोहन बागान की नजरें लगातार तीसरी जीत पर
By भाषा | Updated: December 2, 2020 18:25 IST2020-12-02T18:25:03+5:302020-12-02T18:25:03+5:30

एटीके मोहन बागान की नजरें लगातार तीसरी जीत पर
मडगांव, दो दिसंबर कोलकाता डर्बी में शानदार जीत के बाद एटीके मोहन बागान की नजरें इस फार्म को बरकरार रखते हुए ओडिशा एफसी के खिलाफ गुरूवार को इंडियन सुपर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर लगी होंगी ।
ओडिशा अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे है । पहले दो मैचों के बाद उसके एक ही अंक है जो जमशेदपुर एफसी के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच से मिले हैं ।
दूसरी ओर एटीके मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 2 . 0 से हराया है । एटीके ने अभी तक एक भी गोल नहीं गंवाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।