उम्र से अधिक मिला पैदल चाल एथलीट, रजत पदक छीना गया

By भाषा | Updated: February 7, 2021 21:09 IST2021-02-07T21:09:49+5:302021-02-07T21:09:49+5:30

Athletes got more than age, silver medal was snatched | उम्र से अधिक मिला पैदल चाल एथलीट, रजत पदक छीना गया

उम्र से अधिक मिला पैदल चाल एथलीट, रजत पदक छीना गया

गुवाहाटी, सात फरवरी हरियाणा के पैदल चाल एथलीट परमदीप मोर को रविवार को यहां राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में अधिक उम्र का पाये जाने के बाद उनका रजत पदक छीन लिया गया।

मोर ने 10 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में लड़कों के अंडर-20 वर्ग में 41:19.87 का समय निकालकर रजत पदक जीता था लेकिन बाद में मेडिकल परीक्षण में उन्हें उम्र से अधिक पाया गया।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के टूर्नामेंट के परिचालन मैनेजर नितिन आर्या ने पीटीआई से कहा, ‘‘परमदीप मोर को मेडिकल/हड्डी परीक्षण के दौरान अधिक उम्र का पाया गया इसलिये उनका रजत पदक वापस ले लिया गया। एएफआई उम्र की धोखाधड़ी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करती इसलिये उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। ’’

नतीजों में संशोधन के बाद मणिपुर के निंगथोखोंगजा (44:04.11) को रजत पदक दिया गया जबकि असम के बिक्रम दास (44:07.61) को तीसरा स्थान दिया गया। उत्तराखंड के सूरज पंवार (41:17.40) ने स्वर्ण पदक जीता था।

अन्य स्पर्धाओं में उत्तराखंड की रेशमा पटेल ने बालिका अंडर-18 5000 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड से पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 23 मिनट 38.57 सेकेंड के समय से 2014 में केटी नीना द्वारा गोवा में बनाये गये अंडर-18 रिकार्ड को तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Athletes got more than age, silver medal was snatched

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे