आसिफ अली, वीसे और शाकिब आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामित
By भाषा | Updated: November 4, 2021 15:32 IST2021-11-04T15:32:19+5:302021-11-04T15:32:19+5:30

आसिफ अली, वीसे और शाकिब आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामित
दुबई, चार नवंबर पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली , बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन और नामीबिया के डेविड वीसे को अक्टूबर के लिये आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है ।
महिला वर्ग में आयरलैंड की हरफनमौला लौरा डेलानी और बल्लेबाज गैरी लुईस के साथ जिम्बाब्वे की कप्तान और हरफनमौला मैरी अन मुसोंडा को नामांकन मिला है ।
आसिफ अली ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 गेंद में 27 रन बनाये और अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में 19वें ओवर में चार छक्के लगाये ।
शाकिब अल असन ने पिछले महीने छह टी20 मैच खेले लेकिन चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए । उन्होंने 109 . 16 की औसत से 131 रन बनाये और 11 विकेट भी लिये ।
नामीबिया के हरफनमौला वीसे ने आठ टी20 मैच खेलकर 162 रन बनाये और सात विकेट लिये ।उनके शानदार प्रदर्शन से नामीबिया सुपर 12 चरण में जगह बनाने में कामयाब रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।